भारतीय टीम के धमाकेदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या क्रिकेट जगत में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। पांड्या की बेहतरीन बल्लेबाजी, गेंदबाजी और शानदार फील्डर होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उनकी तुलना कपिल देव जैसे दिग्गज ऑलराउंडर से होने लगी थी। हार्दिक पांड्या का नाम अब क्रिकेट के साथ साथ फुटबॉल के खेल से भी जुड़ गया है। दरअसल हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में पंड्या इंग्लैंड के नामी फुटबॉल क्लब 'मैनचेस्टर यूनाइटेड' की जर्सी हाथ में लिए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में जर्सी एक शीशे के फ्रेमनुमा बक्से के अंदर रखी है। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है कि " इस शानदार तोहफे के लिए गल्फ इंडिया और मैनचेस्टर यूनाइटेड को बहुत बहुत धन्यवाद। ये सीधे मेरे घर की दीवार पर टांगा जाएगा।"
बता दें कि पांड्या इन दिनों गल्फ ऑयल कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं। यही कंपनी मैनचेस्टर यूनाइटेड की भी प्रायोजक है। तेल कंपनी के माध्यम से ही उन्हें मशहूर फुटबॉल क्लब की यह जर्सी गिफ्ट की गई। कंपनी भारतीय क्रिकेट के सितारों के ज़रिए भारतीय दर्शकों को फुटबॉल के खेल के प्रति जागरूक करना चाहती है। इन दिनों फीफा विश्व का 21वां संस्करण चल रहा है। लोगों में भी इस खेल के प्रति दीवानगी जगजाहिर है। ऐसे में पांड्या को यह जर्सी मिलना बड़े सम्मान की बात है। आईपीएल के इस सीज़न में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 13 मैचों में 260 रन के साथ साथ 18 विकेट अपने नाम किये। अफ़ग़ानिस्तान के साथ खेले गए एकमात्र टेस्ट में भी उन्होंने जरूरत के समय कमाल की पारी खेली। भारतीय टीम के 369 रन पर सात विकेट गिर जाने के बाद उन्होंने 94 गेंदों में 71 रन की पारी खेल कर स्कोर 400 रन के पार पहुंचाया। हालिया प्रदर्शन को देखते हुए आगामी इंग्लैंड दौरे पर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।