25 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर मनदीप सिंह ने फेसबुक पर अपनी शादी के बारे में कहा कि आधिकारिक रूप से उनकी शादी का समारोह शुरू हो चुका है। बता दें कि अभी भारतीय टीम के खिलाड़ियों का शादी के बंधन में बंधने का सिलसिला चल रहा है। ट्विटर को चुनने के बजाय मनदीप ने अपनी पंजाबी शैली में फेसबुक पर लाइव जाना उचित समझा और अपनी शादी की खुशियों को फैंस में बांटने की शुरुआत की। इस खिलाड़ी ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया। मनदीप ने पारंपरिक पंजाबी पोशाक और पगड़ी पहनी, जिसमें वे काफी आकर्षक नजर आए। इस वीडियो की शुरुआत में मनदीप यह घोषणा करते हुए दिखे कि उनकी शादी की रस्में शुरू हो गई है और यह खुशी का मौका है, इसलिए इसके बारे में फैंस व शुभचिंतकों को बताना चाहिए। उन्होंने कैमरे को पैन करते हुए अपने बहुत से दोस्तों और भाइयों को भी इस वीडियो में दिखाया है। इस भारतीय खिलाड़ी ने खुद की शादी को लेकर खुशी जताई है। वीडियो में दिखने वाले लोग इस शादी को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। पंजाब से आने वाले इस युवा ने सबसे परिचय करवाने का प्रयास किया मगर बीच में नेटवर्क की समस्या होने के की वजह से ऐसा संभव नहीं हो सका। गौतलब है कि मनदीप सिंह को आक्रामक शैली का बल्लेबाज माना जाता है, वे घरेलू क्रिकेट में पंजाब की ओर से खेलते हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मनदीप 4000 से अधिक रन बना चुके हैं और भारतीय टीम के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेले हैं, मगर अन्य प्रारूपों में खेलने का अभी उन्हें इंतजार है। आईपीएल में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु से खेलते हुए वे चोटिल हो गए और उनकी जगह केएल राहुल को खिलाया गया, जो अभी भारतीय टीम में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर मनदीप उस दौरान चोटिल न होते तो भारतीय टीम में उनकी जगह बनने की संभावना हो सकती थी। देखें मनदीप सिंह की शादी की घोषणा का वीडियो: