दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारत 'A' टीम के लिए मनदीप सिंह नहीं खेल पाएंगे। इस समय मनदीप चोटग्रस्त हैं और पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं। हाल ही में की गई एक प्रेस वार्ता में मनदीप ने कहा कि उनकी चोट फिर से ऊभर गई है, jजिसे ठीक होने में कुछ और समय लगेगा। उन्होंने कहा "बाहर होना निराशजनक है, मैं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिकवर हो रहा था और अच्छा महसूस कर रहा था। मैंने एक अभ्यास मैच खेला और बाद में मुझे दर्द महसूस हुआ।" इस महीने एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि उनको चोट कैसे लगी और उन्होंने इस दौरान क्या संघर्ष किया था। उन्होंने कहा कि मैं पहले से आईपीएल में अपने प्रदर्शन को लेकर निराश था और गर्दन के पीछे चोट से होने वाले दर्द से और निराश हो गया था। उन्होंने कहा कि मैंने करियर में कभी खुद को नीचे महसूस नहीं किया। मनदीप ने आगे कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में आने पर मेरे होने वाले दर्द को आराम करने पर ठीक होने की सलाह मिली, इसके बाद उत्साह बढ़ गया था। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में भारत 'A' के दौरे के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी इसमें मनदीप सिंह को भी शामिल किया गया था। मनदीप को सिर्फ एकदिवसीय टीम का हिस्सा बनाया गया था। चैंपियंस ट्रॉफी में चोटिल होकर बाहर बैठने वाले मनीष तिवारी को वन-डे कप्तान बनाकर भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि मनदीप सिंह का प्रदर्शन आईपीएल में ठीक नहीं रहा था। इसके बाद उन्हें गर्दन के नीचे दर्द महसूस हुआ और एम्आरआई स्कैन कराने के बाद वे बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी गए। पूरी तरह रिकवर होने के बाद उन्हें दक्षिण अफ़्रीकी दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था। मनदीप सिंह को अब कुछ और दिन आराम करना होगा।