प्रमुख खिलाड़ी ने छोड़ा पंजाब का साथ, अब इस टीम की तरफ से खेलते आएंगे नजर

IPL 5: Deccan Chargers Vs Kings XI Punjab - Source: Getty
मनदीप सिंह पंजाब के लिए नहीं खेलेंगे डोमेस्टिक क्रिकेट

Mandeep Singh Quits Punjab Cricket : घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए कई सालों तक खेलने के बाद अब कप्तान मनदीप सिंह ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने पंजाब को छोड़कर त्रिपुरा की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है। मनदीप सिंह ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वो जूनियर से लेकर सीनियर तक लगातार पंजाब टीम का हिस्सा रहे लेकिन अब नए अध्याय की शुरुआत का समय आ गया है।

मनदीप सिंह की अगर बात करें तो वह एक पंजाबी हैं और पंजाब के लिए ही उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की। मनदीप ने अभी तक 99 फर्स्ट क्लास मैच और 131 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने दोनों ही फॉर्मेट में 4 हजार के करीब रन बनाए हैं। मनदीप सिंह ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में अपनी कप्तानी में पंजाब को ट्रॉफी दिलाई थी। इस तरह उनके नाम यह एक बड़ी उपलब्धि दर्ज है।

मनदीप सिंह ने युवराज और हरभजन सिंह का जताया आभार

हालांकि अब मनदीप सिंह ने फैसला लिया है कि वो पंजाब के लिए नहीं खेलेंगे, बल्कि त्रिपुरा की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। मनदीप ने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा,

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में मेरा सफर काफी यादगार रहा। जूनियर लेवल से लेकर मैंने सीनियर लेवल तक का सफर यहां पर तय किया। इसके अलावा 2023-24 के सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तान के तौर पर टाइटल जीतने का भी गौरव हासिल हुआ। मैं पीसीए के सचिव और युवराज सिंह और हरभजन सिंह को उनके सपोर्ट के लिए आभार प्रकट करता हूं। काफी सोच विचार के बाद मैंने फैसला लिया है कि अब मेरे लिए यह नई शुरुआत का समय है। मैंने निर्णय लिया है कि अब मैं आगामी डोमेस्टिक सीजन में त्रिपुरा के लिए खेलुंगा। मैं त्रिपुरा में नई पारी की शुरुआत के लिए काफी एक्साइटेड हूं। कई सारी उपलब्धियां और माइलस्टोन आने अभी बाकी हैं।

आपको बता दें कि मनदीप सिंह इससे पहले टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए कुल मिलाकर 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे लेकिन अपने करियर को लंबा नहीं कर सके। आईपीएल में भी उन्होंने कई सारी टीमों के लिए खेला है।

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now