स्मृति मंधना की विश्वकप के लिए भारतीय महिला टीम में हुई वापसी

घुटने की चोट के बाद जनवरी से क्रिकेट से दूर रहने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी स्मृति मंधना की विश्वकप में वापसी हुई है। गौर हो कि मंधना को ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग के दौरान चोट लगी थी, इसके बाद वह लगभग 4 महीने से अधिक समय तक खेल से दूर हो गई थी। मौजूदा समय में भारत की महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफीका में चतुष्कोणीय वन-डे सीरीज खेल रही है। इस टूर्नामेंट में गई 15 सदस्यीय टीम में महज एक बदलाव करते हुए मंधना को शामिल किया गया है। वे देविका वैद्य की जगह लेंगी। इसके अलावा सुषमा वर्मा और नुजत परवीन के रूप में दो विकेटकीपरों के साथ वही टीम रखी गई है। चार देशों के टूर्नामेंट में इन दोनों खिलाड़ियों ने आयरलैंड के खिलाफ वन-डे डेब्यू किया था। उल्लेखनीय है कि स्मृति मंधना ने भारत के लिए अंतिम बार दिसंबर 2016 में एशिया कप महिला टी20 में शिरकत की थी। 2013 में पदार्पण के बाद से ही वे भारतीय महिला टीम की अहम सदस्य है, उन्होंने 23 एकदिवसीय, 27 टी20 और 1 टेस्ट खेला है। ऑस्ट्रेलिया की महिला टी20 लीग 'बिग बैश लीग' में भारत से जाने वाली दो खिलाड़ियों में उनका नाम भी शामिल रहा है। उनके साथ हरमनप्रीत कौर भी बिग बैश लीग में खेलने के लिए अनुबंधित हुई थी। वैद्य लेग स्पिन के साथ बल्लेबाजी भी अच्छी करती है और एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल की गई थी। उन्होंने 7 वन-डे और 1 टी20 मैच अब तक खेला है लेकिन दक्षिण अफ्रीका की चतुष्कोणीय टूर्नामेंट में अब तक अंतिम ग्यारह में जगह नहीं बना पाई। भारत को विश्वकप की शुरुआत 24 जून से करनी है, उन्हें मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ डर्बी में भिड़ना है। आठ टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टॉप चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले होने पर फाइनल के लिए दो टीमें सामने आएगी। महिला विश्वकप का फाइनल 23 जुलाई को लॉर्ड्स में होगा। टीम मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्ति, मोना मेशराम, पूनम रावत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा (सुषमा वर्मा), मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड, पूनम यादव, नुजत परवीन (विकेटकीपर), स्मृति मंधना।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications