साल 2016 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही थी। भारतीय टीम ने अपने पहले 4 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देते हुए गवां दिए थे। सीरीज का आखिरी वनडे मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होना था। भारत इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 331 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा कर रही थी। शुरुआत अच्छी मिलने के बाद भारत ने एक के बाद एक विकेट गवां दिए लेकिन टीम को संभालते हुए मैदान में युवा ख़िलाड़ी मनीष पांडे एक छोर पर टिके हुए थे। अंत में उन्होंने भारत के लिए शतक जड़ते हुए मैच में शानदार जीत दिलाई। भारतीय टीम ने इस मुकाबले के जरिए जीत की लय पकड़ी और टी-20 सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सफाया कर दिया। पिछले साल सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के लिए मनीष पांडे द्वारा खेली गई मैच जिताऊ शतकीय पारी हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के जहन में होगी। मनीष पांडे काफी दिनों बाद भारतीय टीम में एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं, उन्हें भारतीय टीम के लिए श्रीलंका दौरे पर चुना गया है। भारत 'ए' के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मनीष पांडे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में फिर से अपनी जगह पक्की की है। स्पोर्ट्सकीड़ा से ख़ास बातचीत में मनीष पांडे ने अपनी वापसी और उम्दा प्रदर्शन को बरकरार रखने की उम्मीद जताई है। भारतीय टीम के युवा मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे ने अपनी वापसी को लेकर स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, "चोटिल होने के बाद जब आप टीम में वापस आते हैं, तो आप ज्यादा से ज्यादा समय क्रीज़ पर बिताना चाहेंगे। मैंने चोट के कारण वेस्टइंडीज सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट मिस कर दिए लेकिन मेरा ध्यान अभी इस बात पर न होते हुए केवल अपने प्रदर्शन पर है। मैं अपना ज्यादा समय बल्लेबाजी करते समय विकेट पर बिताना चाहता हूँ।" मनीष पांडे ने दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ अपने प्रदर्शन को लेकर कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरा शानदार रहा। मैंने वहां बेहतरीन प्रदर्शन किया और उसी प्रदर्शन को बरक़रार रखते हुए, मैं श्रींलंका में भी उम्दा खेल खेलना चाहता हूँ और टीम में एक बल्लेबाज के रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहता हूँ। मेरी फिटनेस 100% ठीक है। मैं अपनी फिटनेस को लेकर अब सतर्क हूँ। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दौरा मेरे लिए अच्छा रहा और मैं चाहूँगा कि शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका दौरा भी अच्छा हो। स्पोर्ट्सकीड़ा से हुई ख़ास बातचीत में मनीष पांडे का भारतीय टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन करने का आत्मविश्वास झलकता नजर आ रहा है। भारत और श्रीलंका के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच दम्बुला के मैदान में खेला जायेगा। भारतीय टीम की निगाहैं टेस्ट सीरीज 3-0 से जीतने के बाद वनडे सीरीज को भी जीतने पर बनी हुई है।