लखनऊ सुपर जायंट्स से रिलीज किए जाने पर छलका मनीष पांडे का दर्द, फ्रेंचाइजी को लेकर कही ये बड़ी बात

मनीष पांडे पिछले सीजन लखनऊ की टीम का हिस्सा थे
मनीष पांडे पिछले सीजन लखनऊ की टीम का हिस्सा थे

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम (LSG) ने आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन से पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इनमें प्रमुख बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) का नाम भी शामिल है। मनीष पांडे पिछले सीजन लखनऊ की टीम में थे लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे। वहीं फ्रेंचाइजी द्वारा खुद को रिलीज किए जाने को लेकर मनीष पांडे ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम ने रिलीज करने से पहले उनसे एक बार भी बात नहीं की।

मनीष पांडे की अगर बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स से पहले वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके थे। मनीष पांडे पिछले साल ही लखनऊ के खेमे से जुड़े थे। टीम ने उन्हें 4.6 करोड़ रूपये की भारी रकम देकर खरीदा था। पांडे ने लखनऊ के लिए पिछले सीजन में 6 मैचों में 110 के स्ट्राइक रेट से केवल 88 रन बनाए थे और इसी वजह से उनके परफॉर्मेंस पर काफी सवाल उठ रहे थे। आगामी सीजन से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।

मुझे टीम की लिस्ट देखकर रिलीज किए जाने के बारे में पता चला - मनीष पांडे

वहीं मनीष पांडे के मुताबिक रिलीज किए जाने से पहले उन्हें इस बारे में बिल्कुल भी नहीं बताया गया। स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा,

मुझे फ्रेंचाइजी की तरफ से कोई भी कॉल नहीं आया। जिस दिन टीम के रिलीज किए गए खिलाड़ियों का ऐलान हुआ मुझे उसी दिन इस बारे में पता चला। हमारे बीच कोई बातचीत नहीं हुई लेकिन सब ठीक है। एक खिलाड़ी के तौर पर इन सब चीजों के लिए आपको तैयार रहना होता है। लखनऊ के नजरिए से देखें तो वो मुझे रिलीज करके कुछ पैसे हासिल करना चाहते थे ताकि आने वाले ऑक्शन में अपनी रणनीति के हिसाब से उसे खर्च कर सकें और दूसरे खिलाड़ी को हासिल कर सकें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता