इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू हो रहे मुंबई टेस्ट को लेकर भारतीय टीम की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कौन खेलेगा और कौन नहीं खेलेगा, ये सवाल पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। नहीं खेलने वालों की सूची में आज एक नया नाम जुड़ गया है। ऊँगली में चोट के कारण मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अगले दोनों टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है। रहाणे के अलावा चौथे टेस्ट में मोहम्मद शमी का खेलना भी मुश्किल लग रहा है। शमी के घुटने में तकलीफ है और टीम में उनके बैक अप के तौर पर मुंबई के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। वैसे अगर मोहम्मद शमी मुंबई टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो फिर उनकी जगह आखिरी एकादश में भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया जा सकता है। इससे पहले भी मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण 18 महीनों तक टीम से बाहर रहे थे और कप्तान विराट कोहली ने भी कहा कि टीम को उनके ऊपर अतिरिक्त दबाव नहीं डालना चाहिए। मोहम्मद शमी ने वापसी के बाद बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया है। अब देखना है कि कल होने वाले टेस्ट में वो खेल पाते हैं या नहीं? वहीं दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे की ऊँगली चोटिल है और इस वजह से वो न सिर्फ मुंबई बल्कि चेन्नई टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में रहाणे का फॉर्म काफी खराब रहा है और 5 पारियों में वो सिर्फ 63 रन ही बना पाए हैं। हालांकि न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में रहाणे ने बढ़िया प्रदर्शन किया था। इंडिया 'A' के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मनीष पांडे को रहाणे की जगह टीम में मौका दिया गया है। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में मनीष पांडे ने अपनी उपयोगिता साबित की है और अब देखना है कि टेस्ट में वो वही प्रदर्शन दोहरा पाते हैं या नहीं। ये भी देखना दिलचस्प होगा कि मुंबईटेस्ट में रहाणे की जगह अंतिम एकादश में कर्नाटक के किस बल्लेबाज को मौका दिया जाता है - मनीष पांडे या पिछले टेस्ट में डेब्यू करने वाले करूण नायर?