मनीष पांडे के शतक की मदद से इंडिया-ए ने साउथ अफ्रीका-ए को हराया

ऑस्ट्रेलिया में जारी 4 देशों की ए-टीमों की वनडे सीरीज के मैच में इंडिया-ए ने साउथ अफ्रीका-ए को हराया। मैच में कप्तान मनीष पांडे ने नाबाद 100 रन बनाए। 230 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत की टीम 135 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। 40 ओवर तक भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 187 रन था। भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा था, लेकिन कप्तान मनीष पांडे को धवल कुलकर्णी का अच्छा साथ मिला। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 47 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को अहम जीत दिलाई। इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। धवल कुलकर्णी, जयदेव उनदकट औऱ हार्दि पांड्या की बदौलत अफ्रीकी टीम के 4 विकेट सिर्फ 88 रन पर गिर गए थे। उसके बाद डेविड मिलर और कासिम एडम्स ने 5वें विकेट के लिए 110 रनों की पार्टनरशिप की। उसके बाद लगातार विकेट गिरने की वजह से साउथ अफ्रीकी टीम 230 रन ही बना पाई। कासिम एडम्स ने 55 बॉल में 52 रन बनाए। डेविड मिलर ने 104 बॉल में 90 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से धवल कुलकर्णी ने 10 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए। उनदकट और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 230 रनों का पीछा करते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत की, फैज फैजल और करुण नायर ने 9 ओवर में 41 रन जोड़े। अगले 4 ओवर के भीतर ही दोनों ही ओपनर पैवेलियन लौट गए। भारतीय टीम का मिडल ऑर्डर एक बार फिर पूरी तरह से लडखड़ा गया। लेकिन कप्तान ने धवल कुलकर्णी के साथ मिलकर टीम की नैया पार लगाई। भारत को टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। इस जीत के बाद भारत पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। लगातार 2 जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड लगातार 2 जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया-ए दूसरे पायदान पर हैं। भारत अपना अगला मैच 21 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड के साथ खेलेगी।

Edited by Staff Editor