आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में शरीर के बाएं हिस्से में स्ट्रेन के चलते बाहर बैठने वाले भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे एक बार फिर फिट होकर मैदान पर लौट रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में भारत 'A' की होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में पांडे कप्तानी करेंगे। टूर्नामेंट की तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया 'A' होगी। त्रिकोणीय सीरीज के अलावा चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए भी बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर दी। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन का तोहफा पांडे को राष्ट्रीय टीम में जगह देकर दिया गया था लेकिन चोट के चलते उन्हें इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा था। उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया था। दक्षिण अफ्रीका में भारत 'A' की होने वाली त्रिकोणीय और चार दिवसीय मैच की सीरीज के लिए करुण नायर और श्रेयस अय्यर को दोनों टीमों में शामिल किया गया है, वहीँ अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और जयंत यादव को भी त्रिकोणीय सीरीज की टीम में शामिल किया गया है। यादव को चार दिवसीय मैच की सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। क्रुनाल पांड्या को पहली बार भारत 'A' की टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम 26 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया 'A' के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी, वहीँ अनाधिकारिक टेस्ट मैच 12 अगस्त से शुरू होगा। चार दिवसीय मैच के लिए करुण नायर कप्तान होंगे। त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारत 'A' की टीम मनदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, मनीष पांडे (कप्तान), दीपक हूडा, करुण नायर, क्रुनाल पांड्या, ऋषभ पन्त (विकेटकीपर), विजय शंकर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जयंत यादव, बेसिल थम्पी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, सिद्धार्थ कौल। चार दिवसीय मैच के लिए भारत 'A' की टीम प्रियांक पांचाल, अभिनव मुकुंद, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, करुण नायर (कप्तान), सुदीप चटर्जी, ईशान किशन (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अनिकेत चौधरी, अंकित राजपूत।