सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League) 2023 का रोमांच इन दिनों जोरों पर है। बीते दिन (25 फरवरी) टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले गए। जयपुर में खेले गए पहले मैच में भोजपुरी दबंग्स का सामना चेन्नई राइनोस के साथ हुआ, जिसमें मनोज तिवारी की अगुवाई वाली टीम ने 9 विकेटों से मुकाबला जीता। वहीं, दूसरे मैच में अखिल अक्किनेनी के नेतृत्व में तेलगु वारियर्स ने टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की। उन्होंने बंगाल टाइगर्स को 8 विकेटों से मात दी।
आइये नजर डालते हैं कल हुए दोनों मुकाबलों पर:
भोजपुरी दबंग्स बनाम चेन्नई राइनोस
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। चेन्नई ने पहले खेलते हुए रामना (50 रन, 26 गेंद) की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 107/3 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भोजपुरी दबंग्स ने आदित्य ओझा की 31 गेंदों में खेली नाबाद 69 रनों की पारी की बदौलत 2 विकेट गंवाकर 134 रन बनाये और 27 रनों की बढ़त हासिल की।
चेन्नई ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाये और भोजपुरी टीम को मैच जीतने के लिए 80 रनों का टारगेट मिला। भोजपुरी टीम की ओर से दूसरी पारी में मनोज तिवारी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 23 गेंदों में ताबड़तोड़ 48* रन जड़े, जिसकी बदौलत दबंग्स ने 7.3 ओवरों में 1 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया और 9 विकेटों से मैच जीत लिया।
तेलगु वारियर्स बनाम बंगाल टाइगर्स
टूर्नामेंट के छठे मुकाबले में तेलगु वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बंगाल ने पहले खेलते हुए, अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 114 रन बनाये। जवाबी पारी में तेलगु की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। अखिल अक्किनेनी (57*) और अश्विन बाबू (43*) की धुंआधार पारियों की मदद से टीम ने 126/2 का स्कोर खड़ा किया और 12 रनों की लीड प्राप्त की।
बंगाल की ओर से दूसरी पारी में जीशु सेनगुप्ता ने 36 गेंदों में नाबाद 83 रन ठोके और टीम ने 126/3 का स्कोर खड़ा किया। तेलगु को मैच जीतने के लिए अपनी दूसरी पारी में 115 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 8.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अक्किनेनी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।