मैं MS Dhoni से पूछना चाहूंगा कि शतक लगाने के बाद मुझे टीम से क्यों ड्रॉप किया गया था...संन्यास लेने वाले खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान

Australia
Australia 'A' v India 'A' - Quadrangular Series Final

फर्स्ट क्लास क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले बंगाल के प्रमुख बल्लेबाज मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में उतने ज्यादा मौके नहीं मिले। मनोज तिवारी के मुताबिक अगर उन्हें लगातार खिलाया जाता तो फिर वो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसा बड़ा बल्लेबाज बन सकते थे। मनोज तिवारी ने कहा कि वो एम एस धोनी से पूछना चाहते हैं कि शतक लगाने के बावजूद उन्हें टीम से ड्रॉप क्यों किया गया।

मनोज तिवारी ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन बिहार के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला खेला। मनोज तिवारी ने भारत के लिए अपना डेब्यू 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में किया था। इसके बाद 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। उन्होंने आईपीएल में भी कई सालों तक खेला।

मैं रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह बड़ा बल्लेबाज बन सकता था - मनोज तिवारी

अपने संन्यास के बाद पीटीआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में कम मौके मिलने की वजह से वो अपने आपको साबित नहीं कर पाए। मनोज तिवारी ने कहा,

मैं एम एस धोनी से ये पूछना चाहूंगा कि 2011 में शतक लगाने के बावजूद मुझे टीम से ड्रॉप क्यों किया गया था। मेरे अंदर रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसा बड़ा बल्लेबाज बनने की क्षमता थी लेकिन मुझे उतने मौके ही नहीं मिले। आज जब मैं देखता हूं कि कई सारे लोगों को इतने मौके मिल रहे हैं तो फिर मुझे काफी दुख होता है।

आपको बता दें कि मनोज तिवारी ने अपने वनडे करियर में 12 मैच खेले जिसमें 287 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। वहीं तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने 15 रन बनाए। आईपीएल करियर की बात करें तो मनोज तिवारी ने 98 मैचों में 1695 रन बनाए। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला साल 2018 में खेला था

Quick Links