भारतीय टीम के बल्‍लेबाज ने संन्‍यास लेने के दिए संकेत

Australia
मनोज तिवारी ने अपनी कप्‍तानी में बंगाल को उत्‍तर प्रदेश पर जीत दिलाई

भारतीय टीम (India Cricket team) के बल्‍लेबाज मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने संकेत दिए हैं कि रणजी ट्रॉफी 2022-23 (Ranji Trophy) उनका आखिरी फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट सीजन हो सकता है, लेकिन वो सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जाने से पहले बंगाल (Bengal Cricket team) को रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाएं।

मनोज तिवारी नियमित कप्‍तान अभिमन्‍यु ईस्‍वरन की गैरमौजूदगी में बंगाल टीम की कमान संभाल रहे हैं। अभिमन्‍यु ईस्‍वरन इस समय बांग्‍लादेश में भारतीय टीम के साथ हैं। तिवारी ने ईडन गार्डन्‍स में उत्‍तर प्रदेश के खिलाफ बंगाल की बेहतरीन ढंग से अगुवाई की और एलीग ग्रुप ए के मैच में टीम को 6 विकेट की जीत दिलाई। बंगाल ने उत्‍तर प्रदेश के खिलाफ 257 रन का लक्ष्‍य चार विकेट खोकर हासिल किया। तिवारी ने नाबाद 60 रन बनाए।

तिवारी ने मैच के बाद कहा, 'हमें चैंपियंस की तरह खेलना है। हम आज जीते, लेकिन ऐसा नहीं कि हमने शानदार क्रिकेट खेली हो। अगर हम सत्र दर सत्र देखें तो ऐसे चरण रहे, जहां हमने खराब गेंदबाजी की। हमारे ओपनर्स को रन बनाना होंगे। अगर हमें रणजी ट्रॉफी जीतना है तो हमारे खेल को अगले स्‍तर तक ले जाना होगा।'

बंगाल ने केवल दो बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता है। बंगाल ने 1938-39 और 1989-90 में रणजी खिताब जीता। 2004-05 सत्र में फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट की शुरूआत करने वाले तिवारी ने तीन बार रणजी फाइनल 2005-06, 2006-07 और 2019-20 में खेला।

37 साल के तिवारी ने कहा, 'मैं टीम का नेतृत्‍व करने में थोड़ा राहत महसूस कर रहा हूं। जब मैंने 2018-19 सत्र में बंगाल के फर्स्‍ट क्‍लास कप्‍तान के रूप में इस्‍तीफा दिया था। तो मुझे वनडे और टी20 टीम की कप्‍तानी जारी रखने को कहा गया था, लेकिन मैंने मना कर दिया था। मैंने कहा था कि हमें युवा को कप्‍तान के रूप में निखारने की जरूरत है। मगर अभिमन्‍यु ईस्‍वरन की गैरमौजूदगी में मैंने एहसास किया कि मुझे यह जिम्‍मेदारी लेना चाहिए क्‍योंकि खेल का अहम हिस्‍सा है निर्णय लेना।'

उत्‍तर प्रदेश के खिलाफ प्‍लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले तेज गेंदबाज इशान पोरेल की कप्‍तान मनोज तिवारी ने जमकर तारीफ की। पोरेल ने मैच में कुल सात विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में पांच विकेट लेना शामिल है।

तिवारी ने कहा, 'इशान पोरेल की वापसी शानदार रही। वह विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उपलब्‍ध नहीं थे। मगर उन्‍होंने अपनी उपयोगिता यहां साबित की। मैंने उनसे कहा- हम ऐसे स्‍तर पर खेल रहे हैं, जहां हमें भूलना होगा कि पहले क्‍या हुआ था। हर मिनट, हर सेकंड हमें दुनिया को कहना कि मैं क्‍यों इशान पोरेल हूं,या मैं क्‍यों मनोज तिवारी हूं। यह मानसिकता है, जिससे चैंपियन बनने में मदद मिलेगी।'

बंगाल का अगला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर 20 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now