विजय हजारे टूर्नामेंट में झारखंड और बंगाल की टीम के बीच एक अक्टूबर को मैच खेला गया था। यह मैच खराब रोशनी के कारण पूरा नहीं हो सका था। इस मैच में ओवर की धीमी रफ्तार को लेकर संजय मांजरेकर ने आलोचना भी की थी। संजय मांजरेकर की आलोचना के चलते बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी भड़क गए। मनोज तिवारी ने मांजरेकर को संयम बरतने की सलाह देते हुए उनको देरी होने के कारण बताया। दरअसल, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल की टीम ने 267 रन बनाए थे, जिसके जवाब में झारखंड की टीम 49 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना चुकी थी। बंगाल की टीम ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी के लिए 4 घंटे 18 मिनट का समय लिया, जो निर्धारित समय से काफी ज्यादा था। आखिर में जब एक ओवर का खेल बचा था, तो झारखंड के बल्लेबाजों को गेंद नहीं दिख रही थी। जिसके चलते अंपायरों ने खराब रोशनी के चलते वीजेडी मैथड के तहत झारखंड की टीम को 2 रन से विजयी घोषित किया गया। संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया “बंगाल और झारखंड के बीच विजय हजारे टूर्नामेंट का मैच पूरा नहीं हो सका, आखिर ऐसे मैच में वीजेडी मैथेड क्यों? धीमा ओवर रेट! गेंदबाज टीम ने अपने 50 ओवर की गेंदबाजी करने में 4 घंटे 18 मिनट का समय लगाया।”Vijay Hazare match between Bengal & Jharkhand could not be completed. Had to be decided by VJD method. Why? Fading light. Why? Slow over rates! Bowling team took 4 hours 18 minutes to bowl their 50 overs!— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) October 3, 2018संजय माजरेकर के बाद बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी भड़क गए। इसके बाद उन्होंने जवाब में कई ट्वीट किए। तिवारी ने लिखा, “मैं आपकी बहुत तारीफ करता अगर आप यह बात दोनों टीमों के मैनेजमेंट से फोन करके पूछते, तो शायद सही होता, लेकिन अगर आप यह सवाल ट्विटर पर अपने फॉलोवर से पूछेंगे, तो मुझे लगता हैं, कि यह एक गलत संदेश हैं। सर आपको बहुत लोग फॉलो करते हैं।”Wud hav really appreciated if u cud had asked d team management from both d teams by Callin them up over d phone if u really want 2 know d reasons rather than posting in twitter and asking d followers. In my opinion it sends d wrong message 2 d people who follows u Sir.— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) October 3, 2018दूसरे ट्विट में तिवारी ने लिखा, “संक्षेप में, मैं आपकों बताना चाहता हूं कि मैच में इसलिए देर हुई, पहला कारण यह हैं, एक बार गेंद अगर जंगल में चली जाए, तो उसे ढूंढ़ना आसान नहीं था। दूसरा कारण यह है, यहां बहुत गर्म परिस्थितियां थी। तीसरा कारण यह हैं कि एक खिलाड़ी को बल्लेबाजी के दौरान क्रैम्प आ गये थे। जिसके कारण मैच में देरी हुई।”In short I want 2 update u on why it had happened, d first reason being d venue, where d ball was not easy 2 find once it was goin inside d jungle, d second reason being d extreme hot whether conditions, d third reason being one batsman got cramped in his whole body— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) October 3, 2018Was much more thicker than d actual measurements which was directed 2 us by d match referees. It was completely unfair on us because he scored 70 odd runs wit dat bat of his which was not allowed as per d measurements. So dis were d reasons on why it happened Sir— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) October 3, 2018Nd he needed Physio’s assistance inside d grnd where it took lots of time,he had 2 b taken off d grnd after d check which took time Nd d fourth reason being there was an inspection of d bat which he was using in d middle of his innings wen v noticed his bat’s blade— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) October 3, 2018