चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में भारतीय टीम के हाथों बुरी तरह शिकस्त झेलने के बाद बौखलाए पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ़ ने वीरेंदर सहवाग को काफी अपशब्द कहे थे। इस मामले पर अब भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी ने लतीफ़ को आड़े हाथों लेते हुए आइना दिखाने का कार्य किया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान को सहवाग ने बेटा और भारत को पिता कहने के अलावा बांग्लादेश को पोता कहा था। हालांकि सहवाग ने इस मामले पर कुछ नहीं बोलते हुए ट्वीट कर यही कहा था कि अर्थहीन बातों का जवाब देने से बेहतर सार्थक चुप्पी है लेकिन मनोज तिवारी ने इक वीडियो रिकॉर्ड करते हुए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी लतीफ़ को जमकर लताड़ लगाई। मनोज तिवारी ने लतीफ़ की तरह अपशब्दों का प्रयोग नहीं करते हुए यह कहा कि आप हमारे बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का रिकॉर्ड चेक करके देखो कि वे किस तरह के खिलाड़ी थे। आगे उन्होंने कहा कि आप ऐसा कर ही नहीं पाओगे क्योंकि सभी आंकड़े और तथ्य अंग्रेजी में लिखे हुए हैं और आपको अंग्रेजी आती ही नहीं है। राशिद लतीफ़ द्वारा वीरेंदर सहवाग को कही गई बातों का वीडियो यहां देखें आगे तिवारी ने कहा कि लतीफ़ ने सहवाग को गाली देने वाला वीडियो खुद को सुर्ख़ियों में लाने के लिए अपलोड किया है। उनके अनुसार लतीफ़ को न कोई इंटरव्यू में बुलाता और ना ही विशेषज्ञ के तौर पर टीवी पर कोई बुलाता है इसलिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों को गाली देकर वे खुद को लोगों की नजरों में लाना चाहते हैं। मनोज तिवारी ने बड़े ही शांत भाव से पूर्व पाक खिलाड़ी की बातों का जवाब दिया। मनोज तिवारी के जवाब वाला वीडियो
गौरतलब है कि वीरेंदर सहवाग के ट्वीट और पाकिस्तान की हार के बाद उनके पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ़ ने फेसबुक लाइव पर 14 मिनट का वीडियो डालते हुए पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग के लिए गाली-गलौच वाले शब्द इस्तेमाल किये थे जिसकी चौतरफा आलोचना हुई थी। मनोज तिवारी द्वारा इस पर दिया गया जवाब भी काफी वायरल हो रहा है।