Manoj Tiwary targets Gautam Gambhir for playing Harshit Rana ahead of Akash Deep: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी इस वक्त टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर पर पूरी तरह से हमलावार हैं। पिछले ही दिनों मनोज ने गंभीर पर एक के बाद एक बड़े आरोप लगाए। जिस पर भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी हर्षित राणा और नितीश राणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गंभीर का सपोर्ट किया था।
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट में इन युवा खिलाड़ियों के सामने आने के बाद एक बार फिर से मनोज तिवारी ने गंभीर पर हमला बोला है। इस बार पूर्व क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तेज गेंदबाज आकाशदीप को शुरुआत से मौका नहीं देने पर सवाल खड़े किए और साथ ही हेड कोच पर पक्षपात करने का बड़ा आरोप लगाया है।
आकाश दीप ने क्या गलत किया था?
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने कहा,
"नितीश राणा और हर्षित राणा गौतम गंभीर का सपोर्ट क्यों नहीं करेंगे? हर्षित राणा पर्थ में आकाशदीप की जगह खेले। यह कैसे संभव हुआ? आकाश दीप ने क्या गलत किया? उन्होंने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। एक तेज गेंदबाज के रूप में, आप अनुकूल परिस्थितियों में गेंदबाजी करने का सपना देखते हैं, लेकिन आपने उसे हटा दिया और हर्षित को मौका दिया, जिसके पास इतना फर्स्ट क्लास का अनुभव नहीं है। आकाशदीप का रिकॉर्ड शानदार है। यह पूरी तरह से पक्षपाती चयन है। इसलिए खिलाड़ी सामने आएंगे और उनका बचाव करेंगे।"
देवदत्त पडीक्कल के बजाय अभिमन्यु ईश्वरन की बनती थी जगह- मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने पहले टेस्ट मैच में अभिमन्यु ईश्वरन को ना खिलाने पर भी सवाल खड़े किए। तिवारी का मानना है कि पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के रूप में देवदत्त पडीक्कल के बजाय ईश्वरन की जगह बनती थी। उन्होंने कहा,
"देवदत्त पडिक्कल को टेस्ट टीम में कैसे शामिल किया गया, वह समीकरण से बाहर थे। जब अभिमन्यु ईश्वरन थे, लगातार इतने रन बना रहे थे तो पडीक्कल कैसे शामिल हुए? उन्होंने इतने रन बनाए हैं। उन्हें क्यों नहीं चुना गया और नंबर 3 पर क्यों नहीं खिलाया गया? इस तरह की चीजें हो रही हैं और नतीजे सबके सामने हैं।"