Indian Royals beat Sri Lankan Lions: एशियन लीजेंड्स लीग 2025 में इंडियन रॉयल्स ने श्रीलंका लॉयंस को दूसरे क्वालीफायर में हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। रॉयल्स को यह मैच जिताने में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी मनप्रीत गोनी का अहम योगदान रहा जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स ने सात विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका 136 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। इस पूरे मैच में केवल एक अर्धशतक लगा जो श्रीलंका की तरफ से तिलकरत्ने दिलशान ने लगाया लेकिन इसके बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिल पाए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स ने 17 के स्कोर पर ही दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान फैज फजल ने 36 गेंद में 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली और योगेश नागर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की अहम साझेदारी की। नागर ने 27 गेंद में 28 रन बनाए। इसके बाद फिर लगातार कुछ विकेट गिरे और रनों की गति में रुकावट देखने को मिली। हालांकि अंत में गोनी ने केवल 13 गेंदों में नाबाद 25 रन बना दिए जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी के दम पर ही टीम 148 के स्कोर तक पहुंची थी। श्रीलंका के लिए विकुम संजया ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को भी पहले ओवर में ही झटका लगा लेकिन इसके बाद तिलकरत्ने दिलशान ने पारी को संभाला। उन्होंने 50 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। दिलशान जब तक क्रीज पर थे तब तक एक छोर से रन आ रहे थे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट भी गिरते जा रहे थे। 17वें ओवर की पहली गेंद पर दिलशान जब आउट हुए तब टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 108 रन था। यहां से उनके लिए वापसी करना मुश्किल लग रहा था और हुआ भी ऐसा ही। भारत के लिए गोनी ने तीन ओवर में केवल 14 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए। विपुल शर्मा और शादाब जकाती ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट आपस में बांटे।