'मिस्टर 360' से मिलीं पेरिस ओलंपिक की डबल ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर, वायरल हुई तस्वीर

Sneha
Manu Bhaker meet  Suryakumar Yadav
मनु भाकर ने खास तस्वीर शेयर की है (Photo Credit: X/@realmanubhaker, @mufaddal_vohra)

Manu Bhaker meets Suryakumar Yadav: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 मेडल अपने नाम किए, जिसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज रहे। पिछली बार के मुकाबले इस बार भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टोक्यो में भारत ने 7 मेडल जीते थे, जिसमें एक गोल्ड मेडल भी शामिल था। हालांकि, इस बार शूटिंग क्वीन मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में भारत की नई स्टार बनकर उभरीं। उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और दो मेडल जीतने का कारनामा भी किया। इस प्रदर्शन के बाद से ही उनकी हर जगह चर्चा हो रही है। इस बीच मनु ने भारतीय क्रिकेट टीम के एक खास खिलाड़ी से मुलाकात की है, जिसकी फोटो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है।

सूर्यकुमार यादव से मनु भाकर ने की मुलाकात

मनु भाकर ने अपने X अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो में दोनों एक-दूसरे के खेल हाथ के इशारे से दर्शाते नजर आ रहे हैं। मनु ने इस फोटो के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा कि भारत के मिस्टर 360 के साथ एक नए खेल की तकनीक सीखती हुई। इन दोनों की ये फोटो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। माना जा रहा है कि ये फोटो किसी एड शूट के दौरान की है।

बता दें कि ग्‍लोबल फाइनेंस एडवाइजर फर्म क्रॉल के मुताबिक, पेरिस ओलंपिक के बाद से मनु भाकर का ब्रांड वैल्यूएशन काफी बढ़ गया है। मनु की एंडोर्समेंट फीस सालाना 25 लाख प्रति डील से बढ़कर 1.5 करोड़ रुपए हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 40 ब्रांड मनु भाकर के संपर्क में हैं, ये सभी इनके साथ काम करना चाहते हैं।

पेरिस ओलंपिक में बढ़ाया देश का मान

पेरिस ओलंपिक में भारत की सबसे सफल खिलाड़ी शूटर मनु भाकर ही रही थीं। इस बार ओलंपिक में भारत के लिए मेडल का खाता भी मनु ने ही खोला था। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता था, जो इस ओलंपिक में भारत का पहला मेडल था। इसके बाद मनु ने मिक्स्ड टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज अपने नाम किया था। वह 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में भी पहुंची थीं लेकिन मेडल से चूक गईं थी और चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा था। नहीं तो मनु मेडल की हैट्रिक भी लगा सकती थीं। बता दें कि इससे पहले किसी भी भारतीय ने एक ओलंपिक में दो मेडल नहीं जीते थे। ऐसे में इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद वह फैंस के बीच छाई हुईं हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now