MAR vs SOC Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के ECS T10 Malta मैच के लिए - 19 जून, 2021

ECS T10 Malta Dream11 Fantasy
ECS T10 Malta Dream11 Fantasy

ECS T10 Malta के 21वें और 22वें मैच में Marsa (MAR) का सामना Southern Crusaders (SOC) के खिलाफ मारसा स्पोर्ट्स क्लब, माल्टा में होगा।

ECS T10 Malta के ग्रुप ए में Marsa को लगातार दो मैचों में जीत मिली है, वहीं Southern Crusaders की टीम को पहले दो मैच में हार मिली थी। दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेगी।

ECS T10 Malta (MAR vs SOC) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Marsa

नीरज खन्ना, ज़ीशान खान, मुहम्मद उस्मान, नॉवेल खोसला, जॉनी ग्रीमा, फन्यान मुग़ल, डेविड अठवाल, हारुन मुगल, नौशेर अख्तर, वसीम अब्बास, मुहम्मद ज़ुबैर

Southern Crusaders

रयान रिक्की बस्टिनेज़, इशांता करियावासम, माइकल गुणतिलके, डेनासा अबयसिंघे, ज़ीशान यूसफ़, इज़ाक मसीह, यार्डली चंडीराम, जोजो थॉमस, गोपाल ठाकुर, थिलन परेरा, लक्षिता सेनावीरत्ना

मैच डिटेल

मैच - Marsa vs Southern Crusaders, मैच 21 & 22

तारीख - 19 जून 2021, 12.30 & 2.30 PM IST

स्थान - मारसा स्पोर्ट्स क्लब, माल्टा

पिच रिपोर्ट

मारसा स्पोर्ट्स क्लब में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों की नज़रें 100 से ऊपर के स्कोर पर होगी। अभी तक खेले गए मैचों के हिसाब से 100 से नीचे के स्कोर का पीछा करने में आसानी होती है और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने की उम्मीद बढ़ जाती है।

ECS T10 Malta Dream11 Fantasy Suggestions (MAR vs SOC)

Fantasy Suggestion#1: नीरज खन्ना, रयान रिक्की बस्टिनेज़, ज़ीशान खान, माइकल गुणतिलके, नॉवेल खोसला, फन्यान मुग़ल, हारुन मुगल, ज़ीशान यूसफ़, वसीम अब्बास, मुहम्मद ज़ुबैर, जोजो थॉमस

कप्तान: नीरज खन्ना, उप-कप्तान: नॉवेल खोसला

Fantasy Suggestion#2: नीरज खन्ना, गोपाल ठाकुर, ज़ीशान खान, माइकल गुणतिलके, नॉवेल खोसला, फन्यान मुग़ल, इज़ाक मसीह, ज़ीशान यूसफ़, वसीम अब्बास, मुहम्मद ज़ुबैर, जोजो थॉमस

कप्तान: जोजो थॉमस, उप-कप्तान: ज़ीशान खान

Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now