ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 1 जून से इंग्लैंड में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले स्टोइनिस को मौजूदा सीजन में 5 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच में ट्रेनिंग करने के दौरान कंधे में चोट लगी थी। वो अपने कंधे के बल पर गिर गए थे। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित करने के लिए स्टोइनिस एनसीसी में रिहैब के लिए गए थे। 27 वर्षीय ऑलराउंडर ने ब्रिस्बेन में बुपा नेशनल क्रिकेट सेंटर में गेंदबाजी की, तब सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें फिट घोषित किया। अब स्टोइनिस गुरुवार की रात अपने टीम साथियों के साथ लंदन के लिए रवाना होंगे। यह भी पढ़ें : ICC Champions Trophy : सभी टीमों की पूरी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता के हवाले से एक खेल वेबसाइट ने कहा, 'स्टोइनिस ने आज गेंदबाजी की और मेडिकल स्टाफ उनकी प्रगति से काफी खुश रहा। विक्टोरिया के ऑलराउंडर का मौजूदा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था। उन्होंने पांच मैच खेले, जिसमें तीन पारियों में 17 रन बनाए जबकि दो ही विकेट लिए।' ऑस्ट्रेलिया की टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंदी न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 जून को बर्मिंघम में करेगी। इससे पहले कंगारू टीम दो अभ्यास मैच खेलकर अपनी तैयारियों का जायजा लेगी। उसे सबसे पहले 26 मई को श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। इसके बाद बर्मिंघम में 29 मई को पाकिस्तान के खिलाफ वो दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर (उप-कप्तान), पैट कमिंस, आरोन फिंच, जॉन हैस्टिंग्स, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पैटिनसन, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड और एडम जम्पा।