आईपीएल के दसवें संस्करण के प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही फ्रेंचाईजी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एक बेहद चौंकाने वाली खबर यह रही कि उनके ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस कंधे की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पंजाब और आरसीबी के बीच 5 मई को हुए मुकाबले से पहले आयोजित एक अभ्यास सत्र में स्टोइनिस डाईव लगाकर एक कैच लेने के प्रयास में अपना कन्धा चोटिल क़रा बैठे थे। इस सत्र में मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ 5 मैच खेले और कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनसे पहले एंड्रू टाई और क्रिस लिन जैसे खिलाड़ी भी कंधे की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। स्टोइनिस ने बल्लेबाजी के दौरान महज 17 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटकने में सफल हो पाए। पिछले सत्र में उन्होंने 36 से आधिक की औसत से 146 रन बनाने के अलावा 8 विकेट भी झटके। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस ऑलराउंडर पर काफी दारोमदार माना जा रहा था लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहने के बाद भारतीय ऑल'राउंडर अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दर्शाते हुए इस कमी को काफी हद तक पूरा करने का प्रयास किया है। स्टोइनिस के जाने से टीम में विकल्पों की कमी साफ़ तौर पर रहेगी। इस विदेशी खिलाड़ी की चोट कितनी गहरी है, यह मालूम नहीं चल सका है लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड जाने से पहले रिकवरी के लिए उनके पास बहुत कम समय बचा है। इस वर्ष ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे पर मिचेल मार्श की जगह टीम में शामिल हुए स्टोइनिस तब से भारत में ही हैं। पिछले वर्ष शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी को इस वार्स टूर्नामेंट बीच में छोड़ना पड़ेगा। किंग्स इलेवन पंजाब के अभी 10 अंक हैं और प्लेऑफ़ में पहुंचने के पूरे आसार हैं लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरुरत है। इस फ्रेंचाईजी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए स्टोइनिस की चोट बड़ा झटका है।