13 जनवरी से यूएई की टी20 लीग ILT20 में अभी भी खिलाड़ियों के शामिल होने की प्रक्रिया जारी है और इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का नाम भी जुड़ गया है। स्टोइनिस के साथ शारजाह वॉरियर्स ने करार किया है। इस लीग में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शामिल होने स्टोइनिस दूसरे खिलाड़ी हैं, इनसे पहले क्रिस लिन ने करार किया था और वह गल्फ जायंट्स टीम का हिस्सा हैं।
मौजूदा समय में बिग बैश लीग खेलने में व्यस्त क्रिस लिन अपनी टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स के 11 मैच के बाद, यूएई की लीग से जुड़ जायेंगे। हालाँकि, स्टोइनिस को लेकर अभी यह स्पष्ट नहीं है लेकिन उनकी टीम मेलबर्न स्टार्स अंक तालिका में सबसे नीचे है, ऐसे में माना जा रहा है कि लीग मैचों की समाप्ति के बाद यह ऑलराउंडर शारजाह वॉरियर्स से जुड़ जाएगा। स्टोइनिस को टी20 का काफी अनुभव है और उनके आने से टीम को जरूर फायदा मिलेगा।
शारजाह वॉरियर्स का हिस्सा बनने के बाद, स्टोइनिस ने अपने बयान में कहा,
यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक बड़ा अवसर है कि मैं क्रिकेट से भरे व्यस्त वर्ष से पहले संयुक्त अरब अमीरात में इस तरह के टूर्नामेंट में कुछ महत्वपूर्ण प्लेटाइम हासिल करूं। यह अंतरराष्ट्रीय फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए बेहद रोमांचक समय है और मुझे लीग के इतिहास रचने वाले उद्घाटन संस्करण में शारजाह वॉरियर्स जैसी टीम का हिस्सा बनने की खुशी है।
वॉरियर्स की टीम में स्टोइनिस के अलावा भी कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं। मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड मलान, एविन लुइस जैसे टी20 के जबरदस्त खिलाड़ियों के साथ स्टोइनिस भी अपना जलवा बिखेरेंगे।
ILT20 के लिए शारजाह वॉरियर्स का स्क्वाड
मोईन अली (कप्तान), डेविड मलान, एविन लुईस, मोहम्मद नबी, क्रिस वोक्स, मार्कस स्टोइनिस, नूर अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नवीन उल हक, टॉम कोहलर-कैडमोर, क्रिस बेंजामिन, जो डेनली, कार्तिक मयप्पन, एम जावेद सिद्दीकी, अलीशान शरफू, एम जवाद उल्लाह, मार्क देयाल, जेजे स्मिट, बिलाल खान।