मार्कस ट्रेस्कोथिक की ऑल टाइम XI में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी शामिल

इंग्लैंड के पूर्व ओपनर मार्कस ट्रेस्कोथिक ने अपनी ऑल टाइम XI की घोषणा की है, हालाँकि उन्होंने अपने साथ और अपने विरुद्ध खेले क्रिकेटरों को ही इस टीम में चुना है। 2000 में इंग्लैंड के लिए अपना पहला टेस्ट खेलने वाले ट्रेस्कोथिक ने 76 टेस्ट खेले और 14 शतक के साथ 5825 रन बनाये। उन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था। इसके अलावा ट्रेस्कोथिक ने 123 एकदिवसीय और 3 टी20 मैच खेले। एकदिवसीय में 12 शतक के साथ उन्होंने 4335 और टी20 में दो अर्धशतक के साथ 166 रन बनाये। समय से पहले संन्यास लेने वाले 40 वर्षीय ट्रेस्कोथिक ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के ऑफिसियल यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड करके अपने टीम की जानकारी दी। फ़िलहाल ट्रेस्कोथिक समरसेट के लिए खेलते हैं। ट्रेस्कोथिक ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान एलिस्टेयर कुक और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ को शामिल किया है। स्मिथ को उन्होंने उनकी मैच को सँभालने की क्षमता के कारण टीम में मौका दिया है। तीसरे स्थान पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफलतम कप्तान रिकी पोंटिंग को रखा है और उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है। उन्होंने पोंटिंग के साथ समरसेट के लिए भी मैच खेला है। चौथे और पांचवें स्थान पर अपने जमाने के महान क्रिकेटर रहे सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को ट्रेस्कोथिक ने टीम में रखा है। तेंदुलकर के बारे में उन्होंने कहा," वो महानतम खिलाड़ी है और उनके बल्लेबाजी पर आने से पूरा माहौल बदल जाता था। उनके खिलाफ खेलना अद्भुत था।" लारा की भी तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि लारा के खिलाफ खेलना भी एक उपलब्धि है। उनकी 400 की रिकॉर्ड पारी के दौरान ट्रेस्कोथिक ने भी कुछ ओवर गेंदबाजी की थी। ट्रेस्कोथिक ने जैक्स कैलिस को सबसे महान ऑलराउंडर बताते हुए टीम में छठे स्थान पर रखा है। विकेटकीपर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के महान एडम गिलक्रिस्ट को टीम में रखा गया है। स्पिन गेंदबाज के तौर पर ट्रेस्कोथिक ने अपनी टीम में सिर्फ शेन वॉर्न को रखा है। तेज़ गेंदबाजी की जिम्मेदारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान तेज़ गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा और पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम को सौंपी है। आखिरी खिलाड़ी के तौर पर टीम में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन को ट्रेस्कोथिक ने रखा है।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications