दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख ऑलराउंडर मरीजाने कैप (Marizanne Kapp) का मानना है कि त्रिकोणीय सीरीज के आगामी मैचों में भारत को हराने से उनकी टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले मोमेंटम देगा। दक्षिण अफ्रीका को सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ ही हार मिली थी।
अब एक बार फिर से सीरीज के पांचवें मुकाबले में प्रोटियाज टीम का सामना भारतीय टीम से होगा। वहीं, वेस्टइंडीज ने अपने तीन मैच गंवाए और फाइनल की रेस से बाहर हो गई है, ऐसे में 2 जनवरी को होने वाले फाइनल में भी इन्हीं दोनों टीमों का मुकाबला होगा।
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के आगामी मैचों के महत्व पर अपने विचार साझा करते हुए, कैप ने शनिवार के मैच से पहले कहा,
मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। हमने कुछ संयोजन आजमाए हैं, कुछ खिलाड़ियों को देखा है और हम जानते हैं कि ये विकेट आसान नहीं हैं। इसलिए, अगर हम इन विकेटों पर भारत जैसी टीम को हरा सकते हैं, तो यह एक टीम के रूप में हमारे लिए एक बहुत अच्छा होगा। जब आप टी20 वर्ल्ड कप में उतरते हो तो आप मोमेंटम चाहते हो।
इन विकेटों पर स्पिन खेलना बड़ी चुनौती - मरीजाने कैप
मरीज़ाने कैप ने बताया कि वह स्पिन खेलना पसंद करती हैं लेकिन इन विकेटों पर मिल रही मदद के कारण खेलना आसान नहीं है। उन्होंने कहा,
इन परिस्थितियों में आपको सकारात्मक रहना होगा। पहले कुछ मैचों में हमने इन परिस्थितियों के कारण खुद को थोड़ा परेशान किया जो वास्तव में हमारे अनुकूल नहीं हैं। मैं सच कहूँ तो थोड़ा मुश्किल रही है। आमतौर पर, मैं स्पिन को पसंद करने वालों में हूँ और मुझे स्पिन का सामना करने में काफी मजा आता है, लेकिन इन विकेटों पर यह वास्तव में एक चुनौती रही है। इसलिए, अगर हम मैदान पर जा सकते हैं और अपनी योजनाओं के साथ सकारात्मक और स्पष्ट हो सकते हैं, तो यह हमारे लिए अच्छा होना चाहिए।