गुजरात जायंट्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी के बाद दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर की बड़ी प्रतिक्रिया, बताया क्यों थी परेशान 

मरीज़ाने कैप ने अकेले ही गुजरात जायंट्स के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया
मरीज़ाने कैप ने अकेले ही गुजरात जायंट्स के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया

WPL 2023 का नौवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त रहा। टीम के लिए जीत की नींव दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर मरीज़ाने कैप (Marizanne Kapp) ने रखी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात के टॉप चार बल्लेबाजों को कैप ने सस्ते में निपटा दिया और फिर एक और विकेट चटकाकर अपने पांच विकेट भी पूरे कर लिए। उनकी घातक गेंदबाजी के कारण गुजरात जायंट्स बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और दिल्ली ने एक छोटे स्कोर को तूफानी अंदाज में चेस करते हुए तीसरी जीत दर्ज की। शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए कैप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मुकाबले के बाद मरीजाने कैप ने कहा कि पिछले तीन मुकाबलों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और वह अच्छा करने के लिए काफी बेताब थीं। उन्होंने कहा,

मैं अपनी टीम के लिए अच्छा करने के लिए बहुत बेताब थी। पिछले मैचों में मुझे लगा कि मैं अपनी लाइन और लेंथ को मिस कर रही हूं। मुझे लगता है कि अगर आप प्रदर्शन करना चाहते हैं तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। मुझे लगा कि मैंने पहले तीन मैचों में अपनी टीम को निराश किया।

कैप ने आगे कहा कि एक ऑलराउंडर होना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि आप को दोनों ही विभागों में योगदान देना पड़ता है। हालाँकि, उन्होंने ख़ुशी जताई कि उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कहा,

सौभाग्य से, मैंने आज बल्लेबाजी नहीं की, इसलिए मैं अपनी गेंदबाजी के बारे में खुश हो सकती हूं (हंसते हुए)। यह बिल्कुल आश्चर्यजनक था। हमारे पास खिलाड़ियों का इतना अच्छा समूह है और यहां होना एक अद्भुत अनुभव रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की 10 विकेट से जीत

गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। मरीजाने कैप की घातक गेंदबाजी के आगे गुजरात ने सिर्फ 33 रन पर अपने छह विकेट गंवा दिए। निचले क्रम से जार्जिया वारेहम 22 और किम गार्थ ने नाबाद 32 रन बनाकर अपनी टीम को 105 के स्कोर तक पहुँचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 7.1 ओवर में ही 107 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। शैफाली वर्मा ने सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 76 रन जड़कर मुकाबले को एकतरफा ही अपनी टीम के पक्ष में कर दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar