पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई करने वाले मार्क चैपमैन को ICC रैंकिंग में हुआ जबरदस्त फायदा, रिज़वान पहुंचे सूर्यकुमार के करीब

मार्क चैपमैन का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन रहा था
मार्क चैपमैन का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन रहा था

ICC ने साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट जारी कर दिया है। पिछले हफ्ते के अपडेट में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम दो मुकाबले लिए गए हैं। हालाँकि, सीरीज का चौथा मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हुआ था और रद्द कर दिया गया था। वहीं ACC Men’s Premier Cup के ओमान-नेपाल वनडे मैच को भी शामिल किया गया है।

बल्लेबाजी टी20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन 48 स्थान के फायदे से अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 35वें स्थान पर पहुँच गए हैं। चैपमैन ने अंतिम दो मुकाबलों में नाबाद 71 और नाबाद 104 रनों की पारी खेलते हुए सीरीज में सबसे ज्यादा 290 रन बनाये थे, जो कि 5 या उससे कम मैचों की एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। इससे पहले उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 54 थी, जो उन्होंने 2018 में हासिल की थी। चैड बोवेस 82 स्थान के फायदे से 118वें स्थान पर पहुँच गए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान को 13 रेटिंग्स का फायदा हुआ है और वह पहले स्थान पर मौजूद भारत सूर्यकुमार यादव से अब 100 रेटिंग से भी कम के अंतर से पीछे है। सूर्यकुमार यादव के 911 पॉइंट्स हैं, वहीं रिज़वान के 811 पॉइंट्स हो गए हैं। इफ्तिखार अहमद छह स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 38वें स्थान पर पहुँच गए हैं, जो उनका अभी तक का सर्वश्रेष्ठ स्थान है। वहीं इमाद वसीम 15 स्थान के फायदे से 127वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी दो स्थान के फायदे से 14वें, पाकिस्तान के इमाद वसीम 120 स्थान के फायदे से 93वें स्थान पर पहुँच गए हैं। वहीं ऑलराउंडर रैंकिंग में इमाद 44 स्थान के फायदे से 24वें स्थान पर हैं।

वनडे रैंकिंग में नेपाल के कुशाल मल्ला 35 स्थान के फायदे से 110वें स्थान पर पहुँच गए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में नेपाल के संदीप लामिचाने एक स्थान के फायदे से 22वें और ओमान के ज़ीशान मक़सूद दो स्थान के फायदे से 49वें स्थान पर हैं।

आईसीसी रैंकिंग

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment