कानपुर में करारी हार के बाद कीवियों को लगा तगड़ा झटका, मार्क क्रेग सीरीज़ से बाहर

भारत के ख़िलाफ़ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड को 197 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस हार से उबरने के लिए कीवियों के पास ज़्यादा वक़्त नहीं है, क्योंकि दूसरा टेस्ट कोलकाता में 30 सितंबर से ही खेला जाना है। न्यूज़ीलैंड के लिए एक और बुरी ख़बर आई है, ऑफ़ स्पिनर मार्क क्रेग पसली में चोट की वजह से पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। मार्क क्रेग की जगह न्यूज़ीलैंड के ऑफ़ स्पिनर जीतन पटेल को मौक़ा दिया गया है। जीतन पटेल ने कीवियों के लिए 19 टेस्ट मैचों में 52 विकेट लिए हैं, इस 36 वर्षीय ऑफ़ स्पिनर ने आख़िरी बार न्यूज़ीलैंड के लिए 2013 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच खेला था। जबकि वनडे में आख़िरी बार जीतन 2009 में नज़र आए थे। न्यूज़ीलैंड के लिए मार्क क्रेग का बाहर होना किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि हाल के दिनों में कीवियों के लिए इस स्पिनर ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि कानपुर टेस्ट में मार्क क्रेग कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे। पहले टेस्ट में क्रेग ने 139 रन ख़र्च करते हुए दो ही विकेट हासिल किए थे। मार्क क्रेग के चोटिल होने की वजह से टीम में शामिल किए गए जीतन पटेल का हालिया फ़ॉर्म शानदार रहा है। इस ऑफ़ स्पिनर ने इंग्लैंड में चल रही काउंटी क्रिकेट में वार्विकशायर की ओर से खेलते हुए 69 विकेट लिए हैं जो 2016 इंग्लिश काउंटी सीज़न का संयुक्त तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन है। न्यूज़ीलैंड के लिए इस सीरीज़ में चोट की वजह से बाहर होने वाले मार्क क्रेग तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ऑलराउंडर जिम्मी निशम और तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी भी चोट की वजह से इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं। निशम को प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी, हालांकि उसके बावजूद वह कानपुर में टीम के प्रैक्टिस सेशन में गेंदबाज़ी करते नज़र आए थे।