मार्क टेलर ने टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए दिया चौंकाने वाला सुझाव

मार्क टेलर ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है
मार्क टेलर ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए एक अहम सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट को अब पांच की बजाय चार दिनों का कर देना चाहिए ताकि कप्तान ज्यादा साहसिक फैसले ले सकें।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक तीन मुकाबले खेले गए हैं और इस दौरान तीनों ही मुकाबले महज तीन दिनों के अंदर खत्म हो गए। भारतीय टीम ने पहले दो मुकाबले जीते लेकिन तीसरे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

मार्क टेलर ने चार दिनों के टेस्ट क्रिकेट का दिया सुझाव

मार्क टेलर के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए इसे चार दिनों का कर देना चाहिए। वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से क्रिकेट को समय के हिसाब से आगे बढ़ना चाहिए और चार दिवसीय टेस्ट मैच का आयोजन होना चाहिए। इससे काफी फर्क पड़ जाएगा। खिलाड़ी मैचों के बीच में तीन दिनों का ऑफ पसंद करते हैं और इसी वजह से चार दिनों का मैच अच्छा रहेगा। आप गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को खेलें, या फिर शुक्रवार से लेकर सोमवार तक खेलें और उसके बाद तीन दिनों का ऑफ और फिर आप दोबारा खेल सकते हैं। मेरे हिसाब से ये काफी अच्छा प्रयोग रहेगा और कप्तान काफी साहसिक फैसले लेंगे। हम नहीं चाहते हैं कि हर एक मुकाबले में 500 रन बने। क्रिकेट का गेम तब काफी अच्छा होता है जब एक टीम 350 के आस-पास रन बनाए और दूसरी टीम भी उसके आस-पास ही रन बनाए। तब एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में भी एक अलग तरह का एप्रोच अपनाया है। टीम टेस्ट क्रिकेट में भी काफी धुआंधार तरीके से खेलती है। उन्होंने इसके दम पर ही कई मुकाबले जीते हैं।

Quick Links