मैंने ऐसा बल्लेबाज आज तक नहीं देखा जो...सूर्यकुमार यादव को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

India v Australia - ODI Series: Game 2
India v Australia - ODI Series: Game 2

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जिस तरह से धुआंधार बल्लेबाजी की उसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्क वॉ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वो सूर्यकुमार यादव से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। मार्क वॉ के मुताबिक उन्होंने आज तक ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं देखा जो वहां पर गेंद को मार सके, जहां पर कोई फील्डर ना हो।

सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो दूसरे वनडे मैच में उन्होंने काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की। सूर्यकुमार यादव ने उसी अंदाज में बैटिंग की जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उन्होंने सिर्फ 37 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 72 रन बनाए और टीम को 400 के करीब पहुंचा दिया। सूर्यकुमार यादव ने एक ही ओवर में 4 छक्के जड़ दिए थे। सूर्यकुमार यादव जिस तरह से टी20 क्रिकेट में 360 डिग्री बैटिंग करते हैं, वैसी ही बल्लेबाजी उन्होंने इस मुकाबले में भी की।

सूर्यकुमार यादव गैप ढूंढने में माहिर हैं - मार्क वॉ

सूर्यकुमार यादव की इस बल्लेबाजी से मार्क वॉ काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,

सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से अलग बल्लेबाज हैं। जिस एरिया में वो शॉट लगाते हैं, मैंने वहां पर शॉट लगाते किसी भी खिलाड़ी को नहीं देखा है। उनकी असली स्किल ये है कि वो वहां पर गेंद को मारते हैं जहां कोई फील्डर ही नहीं होता है। ये सुनने में तो काफी सिंपल सा लगता है लेकिन इसके लिए काफी स्किल की जरूरत होती है। वो फील्ड से खेलते हैं और गैप निकालते हैं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हरा दिया और इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। अब तीसरा वनडे राजकोट में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now