मोहम्मद शमी का कैच ड्रॉप करना ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ गया, दिग्गज ने बताया मैच का टर्निंग प्वॉइंट

India v Australia - 1st Test: Day 3
India v Australia - 1st Test: Day 3

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के नागपुर टेस्ट मैच में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्क वॉ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि मैच का टर्निंग पॉइंट क्या रहा। मार्क वॉ के मुताबिक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का कैच ड्रॉप करना कंगारू टीम को भारी पड़ गया। उन्होंने अक्षर पटेल के बल्लेबाजी की भी तारीफ की।

ऑस्ट्रेलिया की टीम नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 177 रन पर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में काफी हो-हल्ला भी हुआ। वहां की मीडिया ने रविंद्र जडेजा पर बॉल टैंपरिंग का भी आरोप लगा दिया। वहीं जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगा दिया और अक्षर पटेल ने भी अपने करियर की बेस्ट पारी खेली और 84 रन बना दिए। उन्होंने जडेजा और मोहम्मद शमी के साथ बेहतरीन साझेदारी की। शमी ने 47 गेंद पर 37 रन बनाए जो काफी अहम साबित हुए। यही वजह रही कि भारतीय टीम ने 400 रन अपनी पहली पारी में बना दिए और ऑस्ट्रेलिया से 223 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में भी कंगारू टीम सिर्फ 91 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की - मार्क वॉ

मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान मार्क वॉ ने मोहम्मद शमी के ड्रॉप कैच को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

पिच काफी फ्रेश लग रही थी। ऐसा लग रहा था कि ये काफी ज्यादा स्पिन कर रही है। जडेजा को ऑस्ट्रेलिया ने जल्दी आउट कर लिया था। आपको शमी और अक्षर पटेल को क्रेडिट देना होगा। उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। शमी का एक कैच ड्रॉप हुआ जो काफी महंगा साबित हुआ। मेरे हिसाब से अक्षर पटेल ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की।

Quick Links

App download animated image Get the free App now