IPL 2023 के अंतिम पड़ाव के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा नहीं होंगे मार्क वुड, सामने आई अहम वजह 

मार्क वुड का लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ डेब्यू सीजन है
मार्क वुड का लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ डेब्यू सीजन है

IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेल रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। वुड के आईपीएल 2023 सत्र के अंतिम पड़ाव के लिए अनुपलब्ध होने की उम्मीद है क्योंकि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए आने वाले हफ्तों में इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बीमार होने की वजह से अपने टीम के पिछले दो आईपीएल मैचों में नजर नहीं आया है। इससे पहले खेले मुकाबलों में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की थी और चार मैचों में 11.81 की औसत से 11 विकेट चटकाए थे। इस दौरान एक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट भी झटके थे।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, वह और उनकी पत्नी सारा मई के अंत में अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं, और वुड जन्म के समय उपस्थित रहने के लिए आने वाले हफ्तों में किसी समय पर घर जाएंगे। हालाँकि, इस बारे में कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि बाद बाद में लौटेंगे या नहीं।

इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ियों के पूरे सीजन उपलब्ध रहने की उम्मीद

आईपीएल 2023 से पहले ऐसी ख़बरें थी कि इंग्लैंड के ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ी लीग स्टेज के आखिर में वापस स्वदेश लौट सकते हैं क्योंकि 1 जून से उन्हें आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है और आईपीएल का समापन 28 मई को होगा। हालाँकि ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक ईसीबी खिलाड़ियों पर वापस आने के लिए दबाव डालने का विचार नहीं कर रही है।

बोर्ड ने बीसीसीआई को आश्वासन दिया है कि उनके खिलाड़ी अंत तक लीग का हिस्सा रहेंगे। मार्क वुड के अलावा इस मामले में एकमात्र संभावित अपवाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्टार बेन स्टोक्स हो सकते हैं, जो लीग के पहले से ही घुटने की चोट से परेशान चल रहे हैं। उन्होंने लीग से पहले कहा था कि वह एशेज की तैयारी के लिए आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना चाहते हैं, ऐसे में हो सकता है कि स्टोक्स अंतिम चरण के दौरान उपलब्ध न रहें। हालाँकि, अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

मुंबई इंडियंस के स्क्वाड में शामिल तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी नजर रखी जा रही है और इस बात की संभावना कम है कि उन्हें पहले एशेज टेस्ट खिलाने के लिए जल्दबाजी दिखाई जाए। ऐसे में उन पर भी वापस आने का दबाव बनाये जाने की उम्मीद नहीं है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications