वेस्टइंडीज़ के इस स्टार बल्लेबाज़ ने किया पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ पर मानहानि का मुक़दमा

विश्व जगत में क्रिकेट सभी का लोकप्रिय खेल बन चुका है। इसी खेल ने दुनिया को कई ऐसे बड़े खिलाड़ी दिये हैं जिन्हें आज हम अपना आदर्श मानते हैं। साथ ही साथ हर देशों में कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें लोग अपना भगवान मानते हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण हमारे भारत देश में सचिन तेंदुलकर के रूप में उपस्थित है, जिसे भारतीय समर्थक क्रिकेट का भगवान भी कहते हैं। इसी तरह हर खिलाड़ी की अपने अपने देश में बड़ी इज्ज़त होती है और दूसरे देश के खिलाड़ी भी आपस में इसी तरह इज्ज़त से मिलजुल कर रहते हैं। पर कभी कभी आवेश या किसी वजह से खिलाड़ी अनजाने में दूसरे खिलाड़ियों की बेइज्ज़ती कर गुज़रते हैं जिसका उन्हें अंदाज़ा भी नहीं होता। ऐसा ही कुछ वाक्या तब सामने आया जब वेस्टइंडीज के मौजूदा दौर के दिग्गज बल्लेबाज़ मार्लन सैमुएल्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज जेफ़ लॉसन पर मानहानि का मुक़दमा दर्ज कर दिया। खबरों के मुताबिक लॉसन ने एक रेडियो ब्रॉडकास्ट के दौरान सैमुएल्स को जमैका की गैंग का सदस्य कह दिया। लॉसन ने कहा, "सैमुएल्स किंगस्टन जमैका के रहने वाले हैं जिसे क़त्ल की राजधानी के नाम से जाना जाता है, और सैमुएल्स वहां की गैंग के सदस्य भी हैं।" लॉसन के इस बयान से सिर्फ वो ही नहीं बल्कि इस बयान को प्रसारित करने वाले पत्रकार जेम्स मैथी पर भी हर तरफ से सवाल उठाए गए हैं। जिसका जवाब देते हुए समुएल्स ने उस वेबसाइट और उस रेडियो पर भी मानहानि का मुकदमा कर दिया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications