एंटीगुआ में मंगलवार को हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्लूआईसीबी) के वार्षिक पुरस्कार समारोह में दिग्गज ऑलराउंडर मार्लोन सैमुअल्स को वन-डे और क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। 35 वर्षीय बल्लेबाज ने 2015 से 22 वन-डे में तीन शतक की मदद से 859 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ हाल ही में संपन्न ट्राई सीरीज में कैरीबियाई क्रिकेटर दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर थे। शीर्ष पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ थे। इसके अलावा सैमुअल्स ने भारत में हुए आईसीसी वर्ल्ड टी20 2016 के फाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय 85 रन की मैच विजयी पारी खेली थी। वेस्टइंडीज महिला टीम को भारत में संपन्न आईसीसी वर्ल्ड टी20 का खिताब दिलाने वाली स्टेफनी टेलर को महिला टी20 और वन-डे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। टेलर टूर्नामेंट की शीर्ष रन स्कोरर थीं, उन्होंने 6 मैचों में 246 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में 59 रन की मैच विजयी पारी भी खेली थी। 2015 से वन-डे में टेलर ने 10 मैचों में 491 रन बनाए हैं। डैरेन ब्रावो को टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया जबकि उनके भाई ड्वेन ब्रावो को कैरीबियाई टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। टी20 में बल्लेबाजी का अपना लोहा मनवाने वाले क्रिस गेल को टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। जोमेल वार्रिकान को उदीयमान प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। वहीं वेस्टइंडीज को अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले शिमरों हेटम्येर को अंडर-19 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया।