अम्पायर के निर्णय से पहले ही मैदान छोड़कर चले गए मार्नस लैबुशेन, वीडियो हुआ वायरल 

Ankit
Sheffield Shield - QLD v TAS: Day 2
Sheffield Shield - QLD v TAS: Day 2

ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) टेस्ट टीम के स्थापित बल्लेबाज हैं। वह अपनी रक्षात्मक तकनीक के लिए जाने जाते हैं। अपने शानदार खेल के साथ-साथ लैबुशेन अपने अनोखी शैली के लिए भी जाने जाते हैं। वह बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में गेंद को बेहद निराले अंदाज में विकेटकीपर के लिए छोड़ देते हैं।

इस बीच लैबुशेन का शेफील्ड शील्ड 2022-23 में खेलते हुए एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अम्पायर के निर्णय से पहले ही पवेलियन लौट जाते हैं। दरअसल, क्वींसलैंड से खेलते हुए लैबुशेन ने तस्मानिया के गेंदबाज पीटर सिडल की गेंद पर कोई शॉट ऑफर नहीं किया और बल्ला हवा में उठा दिया। हालांकि, सिडल की गेंद तेजी से अंदर की ओर आती हुई लैबुशेन के बाएं पैर में जा लगी। इस बीच जैसे ही गेंदबाज सिडल ने अपील शुरू की, वैसे ही लैबुशेन पवेलियन की ओर बढ़ चुके थे।

Oops 😅 Marnus wasn't hanging around for the umpire's decision after that misjudgement!#SheffieldShield | #QLDvTAS

अम्पायर का निर्णय भी आउट था। लैबुशेन ने गेंद को छोड़ने का गलत फैसला लिया था, जिसका भुगतान उन्हें अपने विकेट से चुकाना पड़ा था। लैबुशेन मैदान में क्रिकेट को काफी एंजॉय करते हैं। बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग में भी वह अजीबोगरीब हरकत करते रहते हैं।

पहली पारी में मार्नस लैबुशेन ने लगाया शतक

वहीं अगर मैच की बात करें तो क्वींसलैंड ने अपनी पहली पारी में लैबुशेन और जिमी पीयरसन के शतकों की मदद से 458 रन बनाए। लैबुशेन ने 19 चौकों और एक छक्के की मदद से 127 रन बनाए। दूसरी तरफ पीयरसन ने 16 चौकों की मदद से 123 रनों की पारी खेली। जवाब में तस्मानिया की पहली पारी महज 147 पर ही सिमट गई। इसके बाद फॉलऑन खेलने के लिए मजबूर तस्मानिया ने तीसरे दिन के दूसरे सत्र के दौरान खबर लिखे जाने तक अपनी दूसरी पारी में भी चार विकेट (4/65) गंवा दिए हैं और टीम के सामने पारी की हार का खतरा मंडराने लग गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment