न्यूजीलैंड के लिए सीमित ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाज़ी करने वाले सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल लाल गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करने में लगातार नाकामयाब रह रहे हैं। गप्टिल जो एक लम्बे समय से टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में असमर्थ रहे हैं, कीवी टीम और उनके बल्लेबाज़ी कोच क्रेग मैकमिलन को उनसे भारतीय दौरे पर काफी उम्मीदें हैं। एक अखबार से बात करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ी कोच क्रेग मैकमिलन ने खुले शब्दों में ये कहा कि “इसमें कोई शक नहीं कि गप्टिल एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं और उनके पास मैदान के चारों ओर शॉट खेलने की क्षमता है, उन्हें बस एक अच्छी और बड़ी पारी की ज़रुरत है जिसके बाद वो भारतीय टीम के लिए इस दौरे पर सबसे बड़ी मुसीबत बन जायेंगे”। कीवी बल्लेबाज़ी कोच मैकमिलन का मानना है कि भारत के खिलाफ़ होने वाले पहले टेस्ट मैच में गप्टिल पर बस एक मेंटल दबाव होगा अगर उन्होंने उसे पार कर लिया तो फिर भारतीय दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे। दिलचस्प बात ये है कि मार्टिन गप्टिल ने भारत के खिलाफ ही साल 2009 में हैमिल्टन में अपना टेस्ट डेब्यू भी किया था। उसके बाद से गप्टिल वनडे और टी20 के सर्वश्रेठ बल्लेबाज़ों में से एक हैं। मेहमान टीम काफी तैयारी के साथ भारत आरही है पर उनके सामने चिंता का एक बड़ा विषय है, उनके सलामी दिग्गज बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। गप्टिल ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट की तीन पारियों में 7, 8 और 0 रन बनाये हैं। जो मेहमान टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। न्यूजीलैंड की टीम 11 सितंबर को भारत दौरे पर आएगी। इसके बाद वह नई दिल्ली में एक तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। फिर भारत को न्यूजीलैंड के बीच 22 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर पहला टेस्ट मैच प्रारंभ होगा। दूसरा टेस्ट 30 सितंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच 8 अक्टूबर से इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद 16 अक्टूबर से पांच मैचों की वन-डे सीरीज का शुभारंभ होगा। न्यूजीलैंड ने भारत दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान मंगलवार को कर दिया है। चयनकर्ताओं के अनुसार गप्टिल एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें एक मौका देना कोई ग़लत कदम नहीं होगा।