Hindi Cricket News: ओवरथ्रो के नियमों में हो सकता है बदलाव

Ankit
मार्टिन गप्टिल
मार्टिन गप्टिल

िश्व कप 2019 के फ़ाइनल मैच के आखिरी पलों में मार्टिन गप्टिल का थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर बाउंड्री के बाहर चला गया और इंग्लैंड को ओवरथ्रो के 4 रन मिल गए। इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने दौड़कर भी 2 रन पूरे कर लिए और इंग्लैंड को कुल मिलाकर 6 रन मिले। इसके बाद काफी चर्चा हुई कि इंग्लैंड को ये रन मिलने चाहिए थे या नहीं। हालांकि अब ये नियम बदला जा सकता है। एमसीसी अपनी अगली बैठक में ओवरथ्रो के नियम में सुधार कर सकती है।

Ad

फाइनल मुकाबले के बाद आईसीसी एलीट पैनल के पूर्व अम्पायर साइमन टफेल ने भी इंग्लैंड टीम को दिए गए 6 रन पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड को उस गेंद पर कायदे से 5 रन ही मिलने चाहिए थे, क्योंकि जब गप्टिल ने थ्रो किया था तो दोनों बल्लेबाज दूसरे रन के लिए एक दूसरे को क्रॉस नहीं कर पाए थे। इसलिए ओवरथ्रो को मिलाकर उनको 6 की जगह 5 रन ही मिलना चाहिए था। आईसीसी के नियम 19.8 के मुताबिक अगर ओवर थ्रो पर गेंद बाउंड्री पार जाती है तो उसमेें बल्लेबाजों द्वारा पूरे किए गए रन भी जुड़ते हैं। अगर बल्लेबाजों ने थ्रो करने से पहले एक-दूसरे को क्रॉस कर लिया है तो ओवर थ्रो में वह रन भी जोड़ा जाता है। अगर फील्डर के थ्रो फेंकने से पहले बल्लेबाजों ने एक-दूसरे को क्रॉस नहीं किया हो तो वह रन नहीं जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें: विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा भारत

वहीं हाल ही में इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने खुलासा किया था कि बेन स्टोक्स ने ओवरथ्रो पर मिले 4 रन को हटाने को कहा था लेकिन नियमों की वजह से ऐसा नहीं हो सका। इसके अलावा स्टोक्स ने उस घटना को लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन से माफी भी मांगी है। वहीं अब एमसीसी अपनी अगली बैठक में इस नियम की समीक्षा कर सकती है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications