बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मोर्तजा घुटने की चोट से चिंतित

वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, मशरफे सात अक्टूबर से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए समय पर ठीक होने की आशंका को लेकर भी चिंतित हैं। बांग्लादेश के तेंज गेंदबाज ने शेर-ए-बांग्लादेश में शनिवार को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को आउट कर पवेलियन भेजा था। मशरफे दूसरे ओवर में फेंकी गई दूसरी गेंद के दौरान अचानक गिर पड़े और इससे उनके घुटने में चोट लग गई। हालांकि, मैदान में ही उनका उपचार किया गया और इसके बाद उन्होंने अपना ओवर पूरा किया। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में बांग्लादेश ने 141 रनों से जीत हासिल की थी। मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में मशरफे ने कहा, "मुझे आज (शनिवार) लग रहा था कि मुझे चोट लग सकती है। हालांकि, थोड़ी सूजन है। आशा है कि चोट का दर्द जल्द ही खत्म हो जाएगा।" इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला अधिक दूर नहीं है और इस कारण मशरफे को उनकी घुटने की चोट से उबरने के लिए अधिक समय नहीं मिलेगा। मशरफे ने कहा, "मेरे इस घुटने में पहले भी चोट लग चुकी है। मेरे पास 10 दिन होते, तो मैं ठीक हो जाता लेकिन हमारे पास छह या सात दिन हैं और इस कारण में अधिक चिंतित हूं। आशा है कि यह समस्या जल्द सुलझ जाए।" --आईएएनएस

Edited by Staff Editor