आईपीएल की तर्ज़ पर अनेक देश अपने यहाँ घरेलू टी-20 शृंखला का आयोजन करते हैं, इसी कड़ी में बांग्लादेश में अभी ढाका प्रीमियर लीग चल रही है। टी-20 मैचों में हैट्रिक लेना बड़ी बात है लेकिन बांग्लादेश के दिग्गज गेंदबाज़ मशरफ़े मुर्तज़ा ने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट चटका कर अपनी टीम को विजयी बनाया। वर्तमान में बांग्लादेश के वनडे के कप्तान मशरफ़े मुर्तज़ा ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 4 गेंदों पर चार विकेट लेकर अनोखा कीर्तिमान अपने नाम कर दिया है। दरअसल उन्होंने अग्रनी बैंक और अभानी लिमिटेड के बीच इस मैच में यह कारनामा कर दिखाया है, टॉस जीतकर अभानी लिमिटेड ने बल्लेबाज़ी कर 290 रनों का विशाल स्कोर बनाया। अग्रनी बैंक ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए लक्ष्य को क़रीब क़रीब हासिल कर लिया था। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी, अभानी लिमिटेड की तरफ से आखिरी ओवर में गेंदबाज़ी के लिए मशरफ़े मुर्तज़ा को बुलाया गया था। ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने सिर्फ एक रन दिया, दूसरी गेंद पर मुर्तज़ा ने धीमान घोष को आउट किय, जिसके बाद मुर्तज़ा ने विकेटों की बरसात कर दी। उन्होंने तीसरी गेंद पर अब्दुर रज्जाक को आउट किया, और फिर चौथी और पांचवीं गेंद पर सैफुल इस्लाम और फैजल रब्बी के विकेट चटका कर टीम को जीता दिला दी। अग्रनी बैंक ने आखिरी ओवर से पहले 6 विकेट गंवाकर 278 रन बना लिए थे लेकिन मुर्तज़ा की घातक गेंदबाज़ी ने सबको चकित कर अभानी लिमिटेड को बेहद शानदार जीत दिला दी। आपको बता दे कि मशरफ़े मुर्तज़ा ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वर्तमान में चल रही निदहास ट्रॉफी में वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। निदहास ट्रॉफी टी20 ट्राई-सीरीज है जिसमें भारत ,बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें खेल रही हैं। मशरफ़े मुर्तज़ा बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने लिस्ट-ए के मैचों में दो बार हैट्रिक ली है।