बांग्लादेश क्रिकेट के लिए मैदान से बाहर एक बुरी खबर सामने आई है। Bdcrictime.com की रिपोर्ट्स के अनुसार वनडे टीम के कप्तान मशरफे मोर्तज़ा को शनिवार की सुबह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मोर्तजा ने अपने परिवार को खांसी के दौरान खून की उल्टियाँ होने की शिकायत बताई और उसके बाद वो परिवार वालों के साथ हॉस्पिटल में चेक-अप कराने के लिए गए। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारिक डॉक्टर देबाशीष चौधरी ने मोर्तज़ा की तबियत को लेकर बताया कि मशरफे मोर्तज़ा को ज्यादा गंभीर बीमारी नहीं हुई है। उनको सुबह खून की उल्टी हुई और वह परिवार के साथ हॉस्पिटल चेक-अप के लिए चले गए। चेक-अप कराने के साथ ही उनकी सभी रिपोर्ट्स ठीक आई है। वह अब पूरी तरह से ठीक हैं और अब ज्यादा समय तक हॉस्पिटल में एडमिट नहीं रहेंगे। मशरफे मोर्तज़ा बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान है, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में टीम के लिए कप्तानी की और बांग्लादेश टीम को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुँचाया था। हालाकि उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक अच्छा नहीं रहा लेकिन उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। तेज गेंदबाज मोर्तज़ा की तबियत काफी दिनों से सही नहीं चल रही थी जिसका असर उनके खेल पर भी दिखाई दे रहा था लेकिन खून की उल्टी होने के बाद अब उन्होंने अपने सभी मेडिकल चेक-अप कराए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट के लिए यह पिछले 2 हफ़्तों में दूसरी बार मौका है जब किसी बांग्लादेशी ख़िलाड़ी को लेकर ऐसी खबर सामने आई है। मोर्तज़ा से पहले पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर खालिद महमूद को भी स्ट्रोक से गुजरना पड़ा था। बांग्लादेश क्रिकेट टीम 11 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। मोर्तज़ा टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और उनके पास अभी अपने ट्रीटमेंट के लिए काफी वक्त है। बांग्लादेश क्रिकेट प्रेमियों के साथ सभी क्रिकेट प्रेमी भी चाहेंगे कि मोर्तज़ा जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ।