बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मोर्तज़ा को शेर-ए-बंगाल 2017 चुना गया। रविवार को कोलकाता में आयोजित इस समारोह में स्टार क्रिकेटर को 'शेर बंगाली' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही मोर्तज़ा ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस मौके पर क्रिकेट जगत से लेकर फिल्म जगत तक की कई बड़ी से बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। मशरफे मोर्तज़ा ने कहा, "भारत में आकर इस पुरस्कार को पाना मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है। मुझे इस इवेंट का हिस्सा होकर बहुत गर्व महसूस हुआ।" इसके बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर भी अपनी राय रखी। बांग्लादेशी कप्तान के अनुसार, "भारतीय खिलाड़ियों के साथ हमारा संबंध बहुत अच्छा है। मैदान से बाहर दोनों ही देशों के खिलाड़ी आपस में मिलकर रहना पसंद करते हैं।" मोर्तज़ा ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया, "मेरा सबसे अच्छा संबंध युवराज सिंह के साथ है। हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। मेरे अलावा रूबेल हुसैन और मुशफिकुर रहीम टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के अच्छे दोस्त हैं।" मोर्तज़ा के मुताबिक, "आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 में भारत से हारने के बाद भी हम सभी एक साथ थे और एक दूसरे के साथ मज़ाक कर रहे थे।" उन्होंने कहा, "ये पल मेरे लिए बहुत ख़ास है। बांग्लादेश से भारत आकर सम्मान पाना किसी के लिए भी बहुत गर्व की बात है। इसके लिए मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि आगे भी दोनों देशों के बीच इसी तरह से अच्छे खेल संबंध बने रहेंगे।" गौरतलब है कि हाल ही में इंग्लैंड में संपन्न आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के सेमी फाइनल में बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था। इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पाक ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के खिताब पर पहली बार अपना कब्ज़ा जमाया था।