वर्ल्ड कप 2023 के लिए अहम लिस्ट का हुआ ऐलान, सिर्फ एक भारतीय को किया गया शामिल

आईसीसी ने किया अंपायरों का ऐलान (Photo - ICC)
आईसीसी ने किया अंपायरों का ऐलान (Photo - ICC)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए मैच ऑफिशियल्स का ऐलान कर दिया है। अभी सिर्फ लीग स्टेज के मुकाबलों के लिए ही ऑफिशियल्स का ऐलान हुआ है। सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए बाद में इसका ऐलान किया जाएगा।

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछली बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में पहला मुकाबला खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई, दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए मैच ऑफिशियल्स का हुआ ऐलान

आईसीसी ने इन मुकाबलों के लिए मैच ऑफिशियल्स की घोषणा कर दी है, जिसमें 16 अंपायर और चार मैच रेफरी शामिल हैं। आइए जानते हैं किन-किन अंपायरों को सेलेक्ट किया गया है।

क्रिस गैफ्फनी (न्यूजीलैंड). कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), मरेस इरास्मस (साउथ अफ्रीका), माइकल गॉफ (इंग्लैंड), नितिन मेनन (इंडिया), पॉल रेफल (ऑस्ट्रेलिया), रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड), रिचर्ड केटलब्रो (इंग्लैंड), रॉड टकर (ऑस्ट्रेलिया), जो विल्सन (वेस्टइंडीज), अहसान रजा (पाकिस्तान) और एड्रियन होल्डस्टॉक (साउथ अफ्रीका)।

इसके अलावा चार अंपायर आईसीसी एमर्जिंग अंपायर पैनल से जुड़े हुए हैं। इसमें शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (बांग्लादेश), पॉल विल्सन (ऑस्ट्रेलिया), एलेक्स व्हार्फ (इंग्लैंड) और क्रिस ब्राउन (न्यूजीलैंड) शामिल हैं। मैच रेफरी की अगर बात करें तो इसमें जेफ क्रो (न्यूजीलैंड), एंडी पायक्रॉफ्ट (जिम्बाब्वे), रिची रिचर्डसन (वेस्टइंडीज) और जवागल श्रीनाथ (भारत) शामिल हैं। ये चारों ही पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले मैच के लिए भी ऑफिशियल्स का ऐलान कर दिया गया है। नितिन मेनन और कुमार धर्मसेना फील्ड अंपायर होंगे। पॉल विल्सन टीवी अंपायर होंगे और शरफुद्दौला इब्ने चौथे अंपायर होंगे। एंडी पायक्राफ्ट मैच रेफरी होंगे।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और इसी वजह से सभी टीमें इस वक्त अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now