चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने टीम के कप्तान एम एस धोनी की काफी तारीफ की है। उनके मुताबिक एम एस धोनी अपने खिलाड़ियों को इतना कॉन्फिडेंस दे देते हैं कि उसे लगता है कि वो सबकुछ कर सकता है।
मथीशा पथिराना की अगर बात करें तो आईपीएल 2023 में उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा था। उन्होंने टीम की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 12 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे। उनकी गेंदबाजी का एक्शन काफी कुछ लसिथ मलिंगा से मिलता-जुलता है। इसी वजह से वो काफी सफल रहते हैं।
एम एस धोनी युवाओं को काफी कॉन्फिडेंस देते हैं - मथीशा पथिराना
मथीशा पथिराना इस वक्त लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और वहां पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने एम एस धोनी की काफी तारीफ की। मथिराना ने कहा,
एक यंगस्टर के तौर पर जब आपको कोई इस तरह का कॉन्फिडेंस देता है तो इससे आपके करियर को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलती है। उन जैसे बड़े प्लेयर ने मेरे ऊपर भरोसा जताया, जिसके बाद लगा कि मैं उस वक्त कुछ भी कर सकता हूं। ना केवल मुझे बल्कि एम एस धोनी ने हर एक खिलाड़ी को कॉन्फिडेंस दिया। टीम के चार-पांच बड़े खिलाड़ी चोटिल थे और एम एस धोनी ने युवाओं पर भरोसा जताया जो काफी बड़ी बात थी। मुझे एम एस धोनी से काफी कुछ सीखने का मौका मिला। सबसे बड़ी बात तो ये है कि एम एस धोनी काफी विनम्र रहते हैं और इसी वजह से वो इतने सफल हैं। उनकी उम्र 42 साल हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद वो सबसे फिट क्रिकेटर हैं और ये काफी प्रेरित करने वाली चीज है।
आपको बता दें कि एम एस धोनी ने आईपीएल 2023 के दौरान मथीशा पथिराना की काफी तारीफ की थी और उन्हें केवल वनडे और टी20 में ही खेलने की सलाह दी थी।