बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली आगामी त्रिकोणीय सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम के कप्तान के रूप में एंजेलो मैथ्यूज को फिर से चुना गया। एंजेलो मैथ्यूज ने छह महीने पहले श्रीलंकाई टेस्ट टीम के कप्तान पद से हटने का फैसला लिया था। उनके स्थान पर दिनेश चंडीमल को टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन वनडे फॉर्मेट में एक बार फिर से एंजेलो मैथ्यूज को टीम का कप्तान चुन लिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले एक वर्ष से बेहद निराशाजनक रहा है। चयनकर्ताओं ने इस साल टीम के कप्तान के रूप में अनेक बदलाव किये। इन खिलाड़ियों में उपुल थरंगा, थिसारा परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल और चमारा कपुगेदरा का नाम शामिल रहा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल 2019 विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए एंजेलो मैथ्यूज को टीम का कप्तान बनाने के साथ मुख्य कोच के रूप में चंडिका हथुरुसिंघा को भी चुना है। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के दोबारा से कप्तान बनाये जाने पर एंजेलो मैथ्यूज ने एक निजी स्पोर्ट्स वेबसाईट से कहा कि जब मैंने कप्तानी छोड़ी, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे दोबारा से कप्तान बनाया जायेगा। जैसे ही हमारा भारत दौरा खत्म हुआ, तो श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने इस पद को लेकर मेरे साथ अहम चर्चा की। इसके साथ ही मुख्य कोच हथुरुसिंघा और चयनकर्ताओं ने मुझे फिर से कप्तानी देने पर विचार किया। मैंने इस फैसले को लेकर कुछ दिनों तक सोचा और अंत में इस फैसले पर अपनी भी सहमती जताई। त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम: एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, दानुश्का गुनातिलका, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कुसल परेरा, थिसारा परेरा, असेला गुनारात्ने, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, दुश्मन्था चमीरा, शेहान मदुशंका, अकिला धनंजय, लक्षण संदाकन और वानिंदू हसरंगा।