मैट प्रायर की ऑल टाइम XI घोषित, सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी शामिल

इंग्लैंड टीम के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज़ मैट प्रायर ने अपनी ऑल टाइम इलेवन का ऐलान किया और इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर इकलौते भारतीय खिलाड़ी शामिल है। मैट प्रायर इंग्लैंड के लिए सफल विकेट कीपर्स में से एक थे, उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए 79 टेस्ट मैच में 40.18 की औसत से 4,099 रन बनाए। हाल ही में कुमार संगाकारा ने अपनी ऑल टाइम इलेवन का ऐलान किया था, जिसमें सचिन को जगह नहीं मिली थी, लेकिन सचिन को प्रायर की टीम में जगह मिली है। इस टीम में इंग्लैंड के 4 खिलाड़ी शामिल है, तो साउथ अफ्रीका के भी 3 खिलाड़ी मौजूद है, तो वही ग्रीम स्वान एक मात्र स्पिनर होंगे। साउथ अफ्रीका में जन्मे इस पूर्व बल्लेबाज़ ने अपने करियर में कई यादगार पारियाँ खेली और उसमें एक पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010-11 की एशेज़ में आई थी, जहां उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 118 रन बनाए थे। अंत में इंग्लैंड ने वो सीरीज 3-1 से जीती थी। प्रायर ने अपने पहले ही टेस्ट में शानदार शतक लगाया था और वो ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले विकेट कीपर भी बने थे। वो 2015 में इंजरी के कारण क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटायर हो गए। प्रायर ने अपनी टीम का कप्तान स्टीव वॉ को चुना। इसके अलावा प्रायर ने टीम के ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के एलिस्टर कुक और साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला को चुना। दोनों ही ओपनर्स के रिकॉर्ड शानदार हैं और वो जिस भी टीम के लिए खेलेंगे वो फायदे में ही रहेगी। उन्होने अपनी टीम में एबी डिविलियर्स को भी जगह दी है और उनके हिसाब से वो किसी भी कंडीशन में जाकर मैच का रुख बदल सकते है। हालांकि इस बात से काफी हैरानी हुई कि उनकी टीम में मुथैया मुरलीथरन और शेन वार्न को जगह नहीं मिली। उनकी टीम में पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और वेस्ट इंडीज की टीम का कोई भी खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। मैट प्रायर की ऑल टाइम इलेवन: एलिस्टर कुक, हाशिम अमला, रिकी पोंटिंग, एबी डिविलियर्स, स्टीव वां(कप्तान ), सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा(विकेट कीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ग्रीम स्वान, डेल स्टेन और जेम्स एंडरसन।

youtube-cover
Edited by Staff Editor