वीडियो: जब विकेटकीपर का दस्ताना पहनने पर अंपायर ने टीम पर लगाई 5 रनों की पेनल्टी

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू वनडे सीरीज़ में क्षेत्ररक्षक की गलती से टीम को पाँच रन का जुर्माना लग गया, दरअसल ऑस्ट्रेलिया में चल रही घरेलू शृंखला जेएलटी में क्विंसलैंड और वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को हुए इस मैच में ये घटना घटी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू रेनशॉ स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और क्विंसलैंड के गेंदबाज़ ने वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ को गेंद डाली और बल्लेबाज़ ने गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला। क्विंसलैंड के विकेटकीपर जिमी पियरसन गेंद को पकड़ने के लिए उनके पीछे दौड़े लेकिन दौड़ते वक़्त उन्होंने अपने एक हाथ का दस्ताना फेंक दिया ताकि वह गेंद पकड़ सके। मैथ्यू रेनशॉ ने वह दस्ताना नीचे से उठकर अपने हाथ में पहन लिया था, जब जिमी ने गेंद विकेट की तरफ फेंकी तब मैथ्यू ने मज़ाक में दस्तानों से कैच किया। इस घटना को देखकर अंपायर ने टीम क्विंसलैंड पर पाँच रन का जुर्माना लगाने का फैसला किया। अंपायर के अनुसार मैथ्यू का यह मज़ाक क्रिकेट नियम 27. 1 का उलंघन है, आपको बता दें कि नियम 27. 1 के अन्तर्गत मैदान में दस्ताने पहनकर सिर्फ विकेटकीपर ही क्षेत्ररक्षण कर सकता है मतलब मैदान पर मौजूद अन्य कोई और खिलाड़ी दस्ताने नहीं पहन सकता है।

Ad

पूरी घटना आप यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

इस घटना के बाद एक क्रिकेट वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में मैथ्यू रेनशॉ ने कहा कि विकेटकीपर दस्ताने मेरे पास उतारकर गेंद पकड़ने के लिए दौड़े थे। इसपर मैं दस्ताने पहनकर गेंद पकड़ने की कोशिश करने लगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था कि विकेटकीपर के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी का दस्ताने पहनना क्रिकेट नियमों के खिलाफ है। मुझे लगा कि यह थोड़ा फनी होगा। लेकिन अंपायर हमारे पास आये और उन्होंने कहा कि यह पांच रनों का जुर्माना है।’ हालांकि इस घटना का टीम के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और क्विंसलैंड ने यह मैच 211 रनों से जीत लिया। मैथ्यू रेनशॉ अपने ख़राब प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया एशेज टीम में जगह नहीं बना पाए थे लेकिन इस मैच में उन्होंने नाबाद 143 रन बनाये थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications