इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इसका बड़ा कारण है चेन्नई के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का चलना। चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी के अलावा टीम में सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी हैं, जिनके कारण टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन भी इस टीम के लिए कई सीजन खेल चुके हैं। वहीं अब सुरेश रैना ने इस बात का खुलासा किया है कि मैथ्यू हेडन ने 2010 में जिस 'मोंगूज बैट' से बल्लेबाजी की थी वह बल्ला अब भी सुरेश रैना के पास मौजूद है।
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस खिलाड़ी ने कहा, 'दिल्ली के खिलाफ आपने जबरदस्त पारी खेली थी। इसमें आपने 93 रन बनाए थे। मोंगूज बल्ले से खेली इस पारी के दौरान अपने हर गेंद मैदान के बाहर मारी थी। उस विकेट पर आपकी पारी इसलिए भी खास थी क्योंकि गेंद टर्न हो रही थी। दिल्ली ने 185-190 रन (दिल्ली ने उस मैच में 186 रन बनाए थे) बनाए थे। हम दोनों की उस मुकाबले में शानदार साझेदारी हुई थी। मैं उस मैच में कप्तानी कर रहा था और मैंने 49 रन बनाए थे। आपने हमें भरोसा दिलाया कि हम वो मैच जीत सकते हैं। मेरे पास अब भी आपका वो मोंगूज बैट है जिस पर आपने ऑटोग्राफ भी दिया है। उम्मीद है कि आपको वो ऑटोग्राफ याद होगा।'
ये भी पढ़े- डेल स्टेन ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के नाम का खुलासा किया, दो भारतीय खिलाड़ी शामिल
मैथ्यू हेडन ने 2010 के सीजन में 'मोंगूज बैट' से बल्लेाबाजी करने आए थे। इस बल्ला का हैंडल बाकी बल्लों की तुलना में लंबा था, लेकिन बाकी का बेस छोटा था। हेडन ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सिर्फ 43 गेंदों में 93 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। चेन्नई ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से उस मैच को जीत लिया था।