कोहली, रूट, स्मिथ और विलियमसन अपनी शैली के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं: मैथ्यू हेडन

वर्तमान समय में 4 बल्लेबाजों ने अपने खेल से विश्व क्रिकेट में बखूबी पहचान बनाई हुई है, जिसमें विराट कोहली, स्टीवन स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में इन सभी बल्लेबाजों का मुकाबला मौजूदा समय में देखने योग्य रहता है। चारों बल्लेबाजों की दिन-प्रतिदिन रन बनाने के भूख बढ़ती जा रही है। इन सभी बल्लेबाजों की तुलना आए दिन कोई न कोई दिग्गज ख़िलाड़ी क्रिकेट जगत में करता रहता है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने इन सभी बल्लेबाजों की काबिलियत से लेकर तकनीक की बात की और सभी की तुलना एक दूसरे से न करते हुए सभी को अपने अपने खेल का महारथी बताया। मैथ्यू हेडन ने इन सभी बल्लेबाजों को लेकर कहा कि कोहली, स्मिथ, रूट और विलियमसन सभी बल्लेबाजों की श्रेणी एक दूसरे से अलग है और अच्छी बात ये है कि सभी अपनी-अपनी शैली में महानता की तरफ अग्रसर हैं। खासतौर पर यह सभी ख़िलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ की तरह टेस्ट क्रिकेट में अपना दायित्व बना रहे हैं। यह सभी बल्लेबाज विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और मौजूदा समय में यह सबसे चर्चित विषय है कि इन सभी में सबसे बेहतरीन कौन है ? इन चारों बल्लेबाजों में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के सन्दर्भ में हेडन ने कहा कि केन विलियमसन की बल्लेबाजी मॉडर्न-डे क्रिकेट के बल्लेबाजों से अलग है। वह बैकफुट और अपनी काबिलियत से गेंद को बहुत धीमा खेलना पसंद करते हैं। कोहली की कवर ड्राइव और गेंदबाजों के प्रति आक्रमण उनकी काबिलियत को दर्शाता है, तो रूट एक स्तम्भ की तरह बीच मैदान पर खड़े हो जाते हैं और टीम के लिए लगातार रन बनाते हैं। स्मिथ की बात की जाए, तो उनके खेलने का तरीका बिलकुल अलग है। उनका अजीबोगरीब बल्लेबाजी स्टांस है, जो किसी भी तकनिकी बल्लेबाज से अलग दिखाई देता है। उनकी बल्लेबाजी को कोई उच्च दर्जे का कोच ही समझ सकता है। यह सभी बल्लेबाज अपनी शैली के शानदार ख़िलाड़ी हैं और अपने दमदार प्रदर्शन के कारण इन सभी को यह स्थान मिला है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications