T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया भारतीय प्लेइंग XI का चयन, नई ओपनिंग जोड़ी आई सामने, रोहित को दिया झटका

भारतीय प्लेइंग XI को लेकर काफी चर्चा हो रही है
भारतीय प्लेइंग XI को लेकर काफी चर्चा हो रही है

T20 World Cup 2024 Indian Team playing XI: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण यूएसए और वेस्टइंडीज में 1 जून से शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट में आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में 05 जून को खेले जाने वाले मुकाबले से भारतीय टीम के सफर की शुरुआत होगी। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने टूर्नामेंट के लिए भारत की प्लेइंग XI का चयन किया है, जो काफी अलग नजर आ रही है।

इस टी20 वर्ल्ड कप में कई सारे लोग विराट कोहली और रोहित शर्मा को ओपनर के तौर आजमाने पर जोर दे रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग रोहित शर्मा को नंबर 3 पर उतारने की सलाह दे चुके हैं। हालांकि, मैथ्यू हेडन ने अपनी टीम में एक नई ओपनिंग जोड़ी चुनी है और रोहित शर्मा को टॉप 3 में जगह नहीं दी है।

विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ओपनर के तौर पर शामिल

ईएसपीएन क्रिकइंफो पर हेडन ने ओपनर के रूप में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को चुना है। कोहली ने पिछले दो सीजन से आईपीएल में खूब रन बनाए हैं, जबकि जायसवाल ने भी बड़े ही कम समय में दुनिया भर को अपनी काबिलियत दिखाई है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 पर रखा है, जो सबसे छोटे फॉर्मेट के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं। वहीं, रोहित को नंबर 4 की जिम्मेदारी दी है। इसका सबसे बड़ा कारण यह हो सकता है कि रोहित स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और बीच के ओवरों में आक्रामक अंदाज के साथ दबाव बना सकते हैं। विकेटकीपर के रूप में हेडन ने ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है, जिन्होंने वार्म-अप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी खेली थी।

हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों को किया शामिल

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपनी पसंदीदा प्लेइंग XI में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों को रखा है। दोनों ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं और किसी भी वक्त मैच का रुख पलट सकते हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं। रविंद्र जडेजा को स्पिन ऑलराउंडर के रूप में जगह मिली है।

गेंदबाजी विभाग में मैथ्यू हेडन ने तीन स्पेशलिस्ट गेंदबाजों को शामिल किया है। उन्होंने कुलदीप यादव को मुख्य स्पिनर के रूप में चुना है, जबकि तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह दी है। इसके अलावा, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल सकी है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मैथ्यू हेडन द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग XI:

विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications