IPL 2025: गुजरात टाइटंस में वापस लौटा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, 2022 में बनाया था चैंपियन; इस बार नया होगा रोल

Neeraj
Rajasthan Royals v Gujarat Titans - IPL 2024 - Source: Getty
Rajasthan Royals v Gujarat Titans - IPL 2024 - Source: Getty

Matthew Wade appointed assistant coach of Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया सीजन शुरू होने में अब मुश्किल से दो सप्ताह का समय बचा है। सभी टीमों ने नए सीजन के लिए तैयारियां तो पहले ही शुरू कर दी थी लेकिन अब बची खुची कसर को भी पूरा किया जा रहा है। कई टीमों ने अपने कोचिंग स्टाफ में कुछ नए लोगों को जोड़ा है। 2022 में अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनने वाली गुजरात टाइटंस (GT) ने भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को अपना असिस्टेंट कोच बनाया है। गौरतलब है कि जब गुजरात पहली बार चैंपियन बनी थी तो वेड उस टीम का हिस्सा थे।

Ad

वेड ने 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए 10 मैच खेले थे जिसमें उनके बल्ले से 157 रन निकले थे। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम के लिए अहम योगदान दिया था। ये 2011 के बाद पहली बार उनकी IPL में वापसी थी। 2011 में उन्होंने अपना पहला सीजन खेला था जहां उन्हें केवल तीन मैचों में ही मैदान पर उतरने का मौका मिला था। इसके बाद सीधे 2022 में उनकी इस लीग में वापसी हो पाई थी।

Ad

इसके बाद वेड ने 2024 का सीजन भी खेला था लेकिन इस बार उन्हें केवल दो ही मैच खेलने के मौके मिले। इन दो मैचों में उनके बल्ले से केवल चार रन निकले थे। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोचिंग की इच्छा व्यक्त की थी जो अब पूरी हो रही है। उसी टीम में वापस लौटना जिसके लिए उन्होंने IPL ट्रॉफी जीती है भी उनके लिए एक अच्छी बात होगी।

शुभमन गिल क्या इस बार करेंगे कमाल?

पहले दो सीजन लगातार IPL का फाइनल खेलने वाली इस टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी खराब रहा था। हार्दिक पांड्या के जाने की स्थिति में गुजरात ने शुभमन गिल को अपना कप्तान बनाया था। हालांकि, कप्तान के तौर पर गिल का पहला सीजन भूलने लायक रहा था। टीम को 14 में से केवल पांच मैचों में ही जीत मिली थी और वे प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सके थे। हालांकि, इस बार गिल अपनी टीम की वापसी कराने के लिए पूरा जोर लगाएंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications