मैथ्यू वेड को चैपल-हैडली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली चैपल-हैडली सीरीज के लिए मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे। नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ एड़ी में चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं। क्वींसलैंड के सैम हिज्लेट को स्मिथ की जगह वन-डे टीम में जगह मिली है। पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब जीतने वाले ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को फरवरी में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है। कप्तान बनाए जाने की खबर सुनकर इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि देश का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि जो अनुशासन सेट किया गया है उसी को आगे लेकर जाएंगे और इसी से टीम को सफलता मिली है। वेड के अनुसार “ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिलने के बारे में नहीं सोच रहा था और यह मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं इसको लेकर बहुत उत्साहित हूं। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में तीन मैचों के लिए मुझे कप्तानी का अवसर मिला है लेकिन मैं उन मापदण्डों में कोई बदलाव नहीं करूंगा जिनसे हमें सफलता मिली है। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि वॉर्नर के आराम करने के फैसले के बाद वेड एक तार्किक विकल्प है। होंस ने कहा “स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में हमारे पास कप्तान बनाने के लिए कुछ विकल्प थे लेकिन वेड तार्किक विकल्प थे जिन्हें नेतृत्व दिया जा सकता था। उन्हें विक्टोरिया की ओर से कप्तानी का बहुत अनुभव है।“ 29 वर्षीय मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलियाई टीम के 24वें वन-डे कप्तान होंगे। वे इस 30 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ आकलैंड वन-डे में पहली बार बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगे। बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ में हराया है। शानदार प्रदर्शन के बाद टीम का मनोबल काफी ऊंचा है और कीवी टीम को उनके घर में हराने के लिए सभी खिलाड़ी बेताब नजर आ रहे हैं।